CM योगी ने बिजनौर को दी मेडिकल कॉलेज की सौगात, बोले- स्वास्थ्य सुविधाओं में UP को बनाएंगे आत्‍मनिर्भर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand991166

CM योगी ने बिजनौर को दी मेडिकल कॉलेज की सौगात, बोले- स्वास्थ्य सुविधाओं में UP को बनाएंगे आत्‍मनिर्भर

बिजनौर में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करने के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में 69.58 करोड़ की परियोजनाओं का भी शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. (File Photo)

बिजनौर: मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मंगलवार को बिजनौर की जनता को मेडिकल कॉलेज की बड़ी सौगात दी. कुल 281 करोड़ की लागत से यह मेडिकल कॉलेज 18 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा. महात्‍मा विदुर के नाम पर इसका नाम रखा जाएगा. बिजनौर और आसपास के युवाओं को मेडिकल की पढ़ाई के लिए अब दिल्‍ली, मेरठ व लखनऊ नहीं जाना पड़ेगा. वह अपने ही शहर में मेडिकल की पढ़ाई कर डॉक्‍टर बन सकेंगे. यहां के लोगों को बेहतर इलाज भी मिल सकेगा.

बिजनौर में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास
बिजनौर में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करने के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में 69.58 करोड़ की परियोजनाओं का भी शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि युवाओं को रोजगार के साथ किसानों की आय बढ़ाने का काम हमारी सरकार कर रही है. सरकार ने गन्‍ना मूल्‍य में बढ़ोतरी के लिए कमेटी का गठन किया है. किसान संगठनों के साथ विचार-विमर्श चल रहा है, बहुत जल्‍द बढ़े गन्ना मूल्य की घोषणा कर दी जाएगी.

हमने 4.5 वर्ष में 32 मेडिकल कॉलेज दिए
बिजनौर में एक विशाल जन समुदाय को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि मेडिकल सुविधाओं में यूपी हमेशा से पिछड़ा था, आमजन के लिए बेहतर इलाज की सुविधा नहीं थी. यूपी में आजादी के बाद 70 सालों में केवल 12 सरकारी मेडिकल कॉलेज खुल पाए थे. हमारी सरकार ने 2017 से 2021 तक 32 नए मेडिकल कॉलेज के साथ अच्छी स्वास्थ्य सुविधा आजमन को मुहैया कराई है. 

उन्होंने कहा कि गोरखपुर व रायबरेली एम्‍स में इलाज शुरू हो चुका है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर की जनता से कहा कि आपके क्षेत्र के विधायक जब लखनऊ आते थे, तो कहते थे हमारे क्षेत्र के लोगों को उनका मेडिकल कॉलेज कब मिलेगा? लोक कल्याण की भावना से हमने बिजनौर को मेडिकल कॉलेज की सौगात दी है. सीएम ने कहा कि 1426 करोड़ रुपए के विकास कार्य यहां हो चुके हैं, जबकि इतनी ही लागत के विकास कार्य जारी हैं.

यूपी में 2017 के बाद से एक भी दंगा नहीं हुआ 
सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले कोई पर्व और त्योहार आता था, तब दंगे शुरू हो जाता थे. पूर्व की सरकारें आस्‍था से खिलवाड़ करती थीं. कांवड़ यात्रा पर रोक लगाई जाती थी. यूपी में 2017 के बाद कोई दंगा नहीं हुआ, गोकशी व गो-तस्‍करी पर लगाम कसी कई, मवेशियों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हुई, अवैध बूचड़खाने बंद हुए. हमने दंगा करने वालों से कहा कि ऐसा करोगे तो सारी सम्‍पत्ति जब्‍त हो जाएगी. जुर्माना भरते-भरते सात पुश्‍तें खत्‍म हो जाएंगी.

वोट के लिए इस्‍तेमाल हुआ बाबा साहेब का नाम 
मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव आम्‍बेडकर के नाम का इस्‍तेमाल सिर्फ वोट लेने के लिए किया गया. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के मार्ग दर्शन में बाबा साहेब के पांच स्‍थानों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित किया जा रहा है. लखनऊ में बाबा साहब के नाम पर स्‍मारक बनाया जा रहा है. महार्षि वाल्‍मीकि व संत रविदास के स्‍थानों को पर्यटन के रूप में विकसित किया जा रहा है.

विपक्ष ने हमेशा विकास की राह में रोड़े अटकाए
मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विपक्ष पर जमकर हमला बोला. सीएम ने कहा कि विपक्ष ने हमेशा विकास कार्यों में रोड़ा अटकाने का काम किया है। 2017 से पहले सरकार एक ही परिवार के विकास में लगी थी. उनके लिए सैफई ही सबकुछ था। विकास योजनाओं व भर्तियों में वसूली होती थी लेकिन आज पूरे यूपी का विकास हो रहा है। 42 लाख गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिया गया है. कार्यक्रम के दौरान मुख्‍यमंत्री ने 13 विभागों की विभिन्‍न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व चेक वितरित किए.

पहले खेत व सड़क में फर्क पता नहीं चलता था
मुख्‍यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले गांवों में सड़कें नहीं थीं. खेत व सड़क में फर्क पता नहीं चलता था. गांवों में आज हॉट मिक्‍स प्‍लांट की सड़कें बन रही हैं. सीएम ने कहा कि अच्‍छी सरकार विकास की सोच लेकर आती है. भ्रष्‍टाचारी सरकार से आमजन का जीवन बर्बाद हो जाता है. उन्‍होंने कहा कि भाजपा विकास को लेकर आई है. मुरादाबाद के जनप्रतिनिधि विकास योजनाओं के जरिए शहर की तस्‍वीर बदल रहे हैं. कोरोना काल से सरकार यूपी की जनता को फ्री राशन दे रही है, जबकि पूर्व की सरकारों ने गरीबों का राशन खाने का काम किया है.

अयोध्‍या में श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू
उन्होंने कहा कि पीएम के मार्गदर्शन में अयोध्‍या में श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. मुख्‍यमंत्री ने कहा कि पश्चिमी यूपी में पहले अपराधियों के हौसलें बुलंद थे. गो-पालकों के जानवर चोरी हो जाते थे. 2017 से पहले बेटियां घर से बाहर निकलती थीं तो जब तक वापस न आ जाएं परिवारीजन चिंतित रहते थे. बच्चियां स्‍कूल नहीं जा पाती थीं, अब तस्‍वीर बदल चुकी है. सरकार के कड़े तेवरों से अपराधियों के हौसले पस्‍त हुए हैं. बेटियां सुरक्षित हुई हैं.

पुलिस विभाग में 20 हजार बेटियों की भर्ती हुई
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने महिलाओं को आत्‍मनिर्भर बनाने का काम किया है. पुलिस विभाग में 20 हजार बेटियों की भर्ती हुई है. आत्‍मनिर्भर होने के साथ बेटियां आज अपराध भी रोक रही हैं. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि 1947 में जो लोग बंगलादेश, पाकिस्‍तान व अफगानिस्‍तान से विस्थातिप होकर आए थे उनकी जमीन के पट्टों के मामले अब तक लांबित हैं. पिछली सरकारों ने इसमें कुछ नहीं किया. विपक्ष इस समस्‍या का समाधान नहीं चाहता है लेकिन अब जल्‍दी इस समस्‍या का समाधान किया जाएगा. 

WATCH LIVE TV

Trending news