Trending Photos
लखनऊः यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ में अमृत महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित कर रहें थे. इस दौरान उन्होंने आत्मनिर्भर भारत का पर बात करते हुए कहा कि इसका मतलब है कि इस सदी के महामारी के दौरान जिस भारत को पहले टीटीपी किट और सैनिटाइजर के लिए परेशान होना पड़ रहा था, आज वही भारत पीपीई किट और सैनिटाइजर दुनिया के कई देशों को सप्लाई कर रहे हैं. इसके साथ ही हम देश के लोगों के जीवन को बचाने का काम भी रहे हैं. उन्होंने कहा कि अमृत काल की ऊर्जा का उपयोग हम नए भारत को स्थापित करने के लिए कर सकते हैं.
सीएम योगी ने कहा कि अमृत महोत्सव देश की आजादी के उन संकल्पों के साथ जुड़ने का आयोजन है, जिन्हें देश के महान सपूतों ने स्थापित किए हैं. उन्होंने कहा कि मंगल पांडे, झांसी में रानी लक्ष्मीबाई और वीरांगना झलकारी बाई, ऊदादेवी जैसे क्रांतिकारियों ने यूपी में आजादी की ज्वाला को आगे बढ़ाने का काम किया था.
इस आयोजन में 51 हजार बच्चों ने एक साथ गायन करके जहां रिकार्ड बनाया तो दूसरी तरफ 21 हजार बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर अंखड भारत का संदेश भी दिया. इस आयोजन में मुख्यमंत्री ने कारगिल और अन्य शौर्य वीरता में शामिल जवानों को सम्मानित किया.
उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का मतलब है कि इस सदी के महामारी के दौरान जिस भारत को पहले टीटीपी किट, सैनिटाइजर के लिए परेशान होना पड़ा था. आज वही भारत दुनिया के कई देशों को यह सप्लाई करके लोगों का जीवन बचाने का काम कर रहा है. इसके साथ ही इसे अपनी जीविकोपार्जन का भी साधन बनाया है. इससे हम एक श्रेष्ठ भारत और संकल्पित भारत की अवधारणा को मजबूत कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अगर हम देश में गरीबों को आवास दे रहे हैं, शौचालय बनाने का काम किया जा रहा है. स्वास्थ्य बीमा में आयुष्मान के तहत पांच लाख का बीमा दिया जा रहा है. उज्जवला योजना से फ्री गैस कनेक्शन दे रहे हैं. तो दूसरी तरफ दुश्मन अगर भारत की सीमा में घुसने का दुस्साहस करता है तो एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक का जज्बा भी भारत की सेना रखती है.
वहीं, अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण हो रहा है. काशी में काशी विश्वनाथ धाम का निर्माण करके देश को जोड़ने का काम किया जा रहा है. आत्मनिर्भर भारत के तहत परम्परागत रोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारत की 135 करोड़ जनता जब एक स्वर में बोलती दिखाई देगी तो नया भारत और श्रेष्ठ भारत दुनिया के सामने आएगा.
WATCH LIVE TV