नवाब मलिक और अबू आजमी में कौन मार रहा बाजी? एग्जिट पोल में दिखा बड़ा उलटफेर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2523992

नवाब मलिक और अबू आजमी में कौन मार रहा बाजी? एग्जिट पोल में दिखा बड़ा उलटफेर

Abu Azmi vs Nawab Malik: महाराष्ट्र की मानखुर्द शिवाजीनगर विधानसभा सीट. जहां यूपी से आने वाले दो दिग्गज नेताओं अबू आजमी और नवाब मलिक के बीच टक्कर थी. आइए जानते हैं, इस सीट पर कौन बाजी मार सकता है.

नवाब मलिक और अबू आजमी में कौन मार रहा बाजी? एग्जिट पोल में दिखा बड़ा उलटफेर

Maharashtra Exit Poll 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर 20 नवंबर को वोटिंग हो चुकी है. सूबे में कौन सरकार बनाएगा, इसका ऐलान तो 23 नवंबर को नतीजे जारी होने के बाद ही लग पाएगा लेकिन इससे पहले चुनाव के बाद हुए एग्जिट पोल के अनुमान सामने आए हैं. कई हॉट सीटों का सर्वे भी किया गया है, जिसके अनुमान दिलचस्प हैं. इन्हीं में से एक है मानखुर्द शिवाजीनगर विधानसभा सीट. जहां यूपी से आने वाले दो दिग्गज नेताओं अबू आजमी और नवाब मलिक के बीच टक्कर थी. आइए जानते हैं, इस सीट पर कौन बाजी मार सकता है.

विधानसभा चुनाव के दौरान  मानखुर्द शिवाजीनगर विधानसभा सीट सुर्खियों में बनी रही. यहां से एनसीपी (अजित पवार गुट) की ओर से कद्दावर नेता नवाब मलिक चुनावी मैदान में हैं तो समाजवादी पार्टी से अबू आजमी चुनाव लड़ रहे थे. एग्जिट पोल के मुताबिक इस सीट पर नवाब मलिक को हार का सामना करना पड़ सकता है जबकि अबू आजमी यहां से बाजी मार सकते हैं. अगर एग्जिट पोल के अनुमान नतीजे में बदलते हैं तो यह बड़ा उलटफेर हो सकता है.

कौन हैं नवाब मलिक?
नवाब मलिक यूपी के बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील के धुसवा गांव के रहने वाले हैं. उनका परिवार 1970 में मुंबई चला गया. यहीं से उन्होंने पढ़ाई-लिखाई की. समाजवादी पार्टी से नवाब मलिक ने सियासी पारी शुरू की थी. 1996 में वह नेहरू नगर सीट से उपचुनाव में जीते. 1999 में यहां से दोबारा सपा के सिंबल पर जीते. इसके बाद 2004 में वह एनसीपी में आ गए. नवाब मलिक 5 बार विधायक और मंत्री रह चुके हैं.

अबू आजमी कौन हैं?
अबू आसिम आजमी यूपी के आजमगढ़ जिले के मंजीरपट्टी गांव के रहने वाले हैं. सपा के बड़े नेताओं में उनकी गिनती होती है. महाराष्ट्र में रहने वाले उत्तर भारतीय मुसलमानों पर उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है. उनको दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव का करीबी माना जाता था. आजमी 2009 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मानखुर्द शिवाजी नगर सीट से पहली बार विधायक बने थे. इसके बाद 2014 में दोबारा ऐसी सीट से सपा के टिकट पर मैदान में उतरे और जीत का परचम लहराया. 2019 में इसी सीट से तीसरी बार चुनाव जीतकर उन्होंने हैट्रिक लगाई. जीत का चौका लगाने वह मैदान में हैं.

यूपी उपचुनाव में Exit Poll में कौन मार रहा बाजी? देखें BJP और SP को कितनी सीटें

यूपी उपचुनाव की नौ सीटों पर किसकी जीत किसकी हार, फलोदी सट्टा बाजार के दावे चौंकाने वाले

 

 

Trending news