Cold Day Alert in UP : मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को यूपी के कई शहरों में घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं, कुछ जिलों में बूंदाबांदी भी हो सकती हैं.
Trending Photos
Cold Wave Alert in Up, Uttar pradesh weathwer updates: उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब के लिए मौसम विभाग ने कोल्ड डे अलर्ट जारी किया है, यानी अगले दो दिनों में पारा बेहद कम रहेगा. पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कोल्ड डे (Cold Day Alert) के हालात बरकरार हैं. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मैदानी इलाकों में हल्की हवाओं और उच्च नमी की वजह से अगले तीन दिन कोहरा बेहद घना रहेगा.बेहद घने कोहरे में दृश्यता शून्य रह सकती है. ऐसे में मौसम विभाग (Weather) ने UP के लिए रेड अलर्ट इश्यू किया है. मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर आरके जेनामनि ने कहा कि 10 जनवरी के बाद शीत लहर नहीं देखने को मिलेगी. 10 जनवरी की रात से नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) आने वाला है. 10 जनवरी की रात से घने कोहरे और शीतलहर के ये सभी हालात कम हो जाएंगे.
उत्तर प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है. रविवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ, कानपुर, आगरा, मेरठ, लखीमपुर खीरी, प्रयागराज, मैनपुरी समेत कई जिलों में सुबह घना कोहरा छाया रहा. साथ ही दिन में बर्फीली हवाएं चलती रहीं. मौसम विभाग की मानें तो यूपी के कई शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं, कई शहरों का न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस ही रहा. कानपुर में न्यूनतम तापमान देहरादून से भी कम दर्ज किया गया.
आज हो सकती है बूंदाबांदी
मौसम विभाग की मानें तो सोमवार तक यूपी के कई शहरों में घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं, कुछ जिलों में बूंदाबांदी भी हो सकती हैं. सुबह कोहरे के बाद दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. वहीं, 11 जनवरी के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 दिनों तक न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 11 से 12 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि शीतलहर और घने कोहरे के साथ ठंड को लेकर राज्य के 28 जिलों में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है. विभाग ने सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा और झांसी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में यलो अलर्ट जारी
इसके अलावा मथुरा, हथरस, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, मीरजापुर, सोनभद्र, बस्ती, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कन्नौज, कानपुर देहात, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या और अंबेडकर नगर में यलो अलर्ट जारी किया गया है.
WATCH: जानें कब है सकट चौथ, क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त, व्रत महत्व और पूजा विधि