शासन ने सभी जिलाधिकारियों को धनराशि जारी करने के साथ ही जल्द ही इसके वितरण की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्याथ (Cm Yogi Adityantah) सरकार अन्नदाता किसानों को हर तरह से राहत पहुंचाने का काम कर रही है. इसी क्रम में अब योगी सरकार बाढ़ और बारिश से प्रभावित किसानों को बड़ी सौगात देने जा रही है. प्रदेश सरकार ने गोरखपुर, देवरिया, सिद्धार्थ नगर, गाजीपुर, मऊ, बहराइच, झांसी, अलीगढ़ समेत 48 जनपदों के किसानों के लिए 74 करोड 52 लाख 94 हजार रुपये की किश्त जारी कर दी है.
CM Yogi की खुद की उम्मीदवारी पर बड़ा बयान- 'पार्टी जहां से कहेगी, वहां से लड़ूंगा 2022 का UP Chunav
इतने करोड़ रुपये हुए थे जारी
उत्तर प्रदेश में पिछले महीने हुई बारिश और बाढ़ ने अन्नदाताओं की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया था. बारिश और बाढ़ से बर्बाद हुए फसलों का आंकलन करने के बाद यूपी सरकार ने अन्नदाताओं के लिए राहत पैकेज जारी किया था. प्रदेश सरकार ने शुरुआत में 4 लाख 77 हजार 581 किसानों को करीब एक सौ साठ करोड़ रुपये जारी किए थे. सर्वेक्षण के बाद चिन्हित शेष 1 लाख 39 हजार 863 किसानों को कृषि निवेश अनुदान के वितरण के लिए 48 करोड़ 20 लाख 57 हजार 668 जारी किया गया था.
VIRAL VIDEO: लड़के का दोस्त है यह खतरनाक सांप, देखें कैसे गोद में लेकर खेल रहा युवक
जिलाधिकारियों को वितरण के दिए गए निर्देश
48 जिलों के कुल 6 लाख 17 हजार 444 किसानों को 2 अरब 7 करोड़ 49 लाख 55 हजार 164 की धनराशि जारी की जा चुकी है. ऐसे में सरकार ने 74 करोड 52 लाख 94 हजार 208 रुपये की एक अन्य किश्त भी तीन नवम्बर को जारी कर दी. शासन ने सभी जिलाधिकारियों को धनराशि जारी करने के साथ ही जल्द ही इसके वितरण की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
पूर्वांचल के किसान सबसे ज्यादा हुए थे प्रभावित
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद बाढ़ प्रभावित जिलों में नुकसान के आकलन की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश में बाढ़ और भारी बारिश के कारण फसल के नुकसान के आकलन के लिए सर्वेक्षण के आदेश दिए थे. बाढ़ से पूर्वांचल के गोरखपुर, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, देविरया के किसान सबसे ज्यादा प्रभावित हुए थे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने किसानों की समस्याओं को देखते हुए खुद बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर स्थिति का जायजा भी लिया था.
WATCH LIVE TV