Train Accident : दीनदयाल उपाध्याय रेल डिवीजन पर बुधवार की सुबह मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए. यह हादसा डीडीयू-गया रेल रूट पर बिहार के रोहतास जिले के कुम्हउ स्टेशन के पास हुआ है. बताया जा रहा है कि सुबह में करीब 6.30 बजे मालगाड़ी के 20 डिब्बे डिरेल हो गए.
Trending Photos
Indian Railway News: दीनदयाल उपाध्याय रेल डिवीजन पर बुधवार की सुबह मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए. यह हादसा डीडीयू-गया रेल रूट पर बिहार के रोहतास जिले के कुम्हउ स्टेशन के पास हुआ है. बताया जा रहा है कि सुबह में करीब 6.30 बजे मालगाड़ी के 20 डिब्बे डिरेल हो गए. जिससे हावड़ा- नई दिल्ली रेल रूट की ट्रेनें प्रभावित हो गईं हैं. इस हादसे में किसी भी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.
REGULATION OF TRAINS FOR DERAILMENT IN DEEN DAYAL UPADHYAYA DIVISION OF EAST CENTRAL RAILWAY JURISDICTION pic.twitter.com/UlozHvurwr
— Eastern Railway (@EasternRailway) September 21, 2022
इस हादेस के बाद भारतीय रेलवे ने हावड़ा ऋषिकेश दून एक्सप्रेस, हावड़ा अजमेर शरीफ एक्सप्रेस समेत करीब आधा डर्जन ट्रेनों के मार्ग को परिवर्तीत किया गया है
माल गाड़ी के डिब्बे इधर-उधर बिखरे हुए हैं
जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह 630 बजे अप लाइन पर तेज गति से जा रही मालगाड़ी कुम्हउ स्टेशन पर अचानक पटरी से उतर गई. तेज आवाज के साथ ट्रेन के करीब 20 डिब्बे पटरी से उतर गए. रेल कर्मी मौके पर पहुंचे तो देखा कि डिब्बे ट्रैक पर इधर-उधर बिखरे हुए थे. इसके बाद उच्च अधिकारियों की टीम सासाराम और डेहरी रेलवे स्टेशन से मौके पर पहुंच गई. इस हादसे की तस्वीरें भी सामने आई है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि माल गाड़ी के डिब्बे के पार्ट्स-पुर्जे इधर उधर बिखरे हुए हैं.
बुलेटिन-1
डीडीयू मंडल के डीडीयू -गया ग्रैंड कॉर्ड रेलखंड के कुम्हऊ स्टेशन पर आज 21 सितंबर को 06.30 बजे मालगाड़ी के 20 वैगन के अवपथन के कारण अप,डाउन एवं रिवर्सल लाइन बाधित है।
मंडल/मुख्यालय से अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर शीघ्र ही पहुंच रही है। रिस्टोरेशन कार्य प्रगति पर है।
— East Central Railway (@ECRlyHJP) September 21, 2022
रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए बताया कि 'डीडीयू मंडल के डीडीयू -गया ग्रैंड कॉर्ड रेलखंड के कुम्हऊ स्टेशन पर आज 21 सितंबर को 06.30 बजे मालगाड़ी के 20 वैगन के अवपथन के कारण अप,डाउन एवं रिवर्सल लाइन बाधित है. मंडल/मुख्यालय से अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर शीघ्र ही पहुंच रही है. रिस्टोरेशन कार्य प्रगति पर है'.