बीते 17 दिसंबर को गृह राज्यमंत्री टेनी ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय में इस बात की जानकारी दी थी. जिसके बाद सीपी दिल्ली पुलिस की निगरानी में नार्थ एवेन्यू थाने में जांच शुरू की गई. इस मामले में शुक्रवार को 5 लड़कों को गिरफ्तार किया गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) को ब्लैकमेल करने की कोशिश में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारी नई दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू थाना पुलिस द्वारा की गई है. सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार पांचों आरोपी गृह राज्यमंत्री को लखीमपुर खीरी मामले में उनके खिलाफ कुछ वीडियो और सबूत होने का दावा कर करोड़ों रुपये की डिमांड कर रहे थे.
BPO में काम करते हैं पांचों आरोपी
बीते 17 दिसंबर को गृह राज्यमंत्री टेनी ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय में इस बात की जानकारी दी थी. जिसके बाद सीपी दिल्ली पुलिस की निगरानी में नार्थ एवेन्यू थाने में जांच शुरू की गई. इस मामले में शुक्रवार को 5 लड़कों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक, सभी आरोपी BPO में काम करते हैं. ये सभी लड़के दिल्ली और नोएडा से गिरफ्तार किये गए हैं. पकड़े गए आरोपियों में अमित काला, अश्विन, अमित, संदीप और निशांत का नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें- BJP विधायक ने प्रियंका गांधी पर सुनाई कविता, कहा- नगरी-नगरी, द्वारे-द्वारे ढूंढो...
सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका
बीते दिनों पूर्व बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव ने लखीमपुर हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा 'टेनी' और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की संलिप्तता की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है. याचिका में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित एसआईटी को केंद्रीय मंत्री और डिप्टी सीएम को आरोपी बनाने का निर्देश देने की मांग की गई है.
सोची समझी साजिश के तहत हुई लखीमपुर हिंसा-SIT
मामले में जांच कर रही एसआईटी ने अपनी जांच में बड़ा खुलासा किया है. SIT के मुताबिक, किसानों को गाड़ी से कुचलने की पूरी घटना कोई दुर्घटना नहीं बल्कि एक सोची समझी साजिश थी. एसआईटी ने अब आरोपियों पर लगाई गई धाराओं में भी बदलाव किया है. जिसके बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra Monu) समेत 14 आरोपियों पर अब गैर इरादतन हत्या की जगह हत्या का केस चलेगा. इस मामले में जांच अधिकारी ने कोर्ट में अर्जी भी लगायी है.
ये भी पढ़ें- सपा के करीबी पीयूष की काली कमाई ढोने आए 25 बक्से, BJP:'इत्र',तत्र,सर्वत्र भ्रष्टाचार
13 लोग हो चुके हैं गिरफ्तार
बता दें, 3 अक्टूबर को तिकुनिया में हुई हिंसा में 8 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें चार किसान और चार अन्य लोग शामिल थे. मामले के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को 9 अक्टूबर को एसआईटी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. पूरे मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
WATCH LIVE TV