बीजेपी विधायक ने प्रियंका गांधी पर सुनाई कविता, कहा- नगरी-नगरी, द्वारे-द्वारे ढूंढो रे वोटरिया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1054813

बीजेपी विधायक ने प्रियंका गांधी पर सुनाई कविता, कहा- नगरी-नगरी, द्वारे-द्वारे ढूंढो रे वोटरिया

जनपद की खतौली विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक विक्रम सैनी (MLA Vikram Saini) ने मंच पर खड़े होकर प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) पर एक कविता सुनाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. उन्होंने कहा कि एक रात उनके मन में चार लाइनें आईं. प्रियंका गांधी क्या कहती हैं...

बीजेपी विधायक ने प्रियंका गांधी पर सुनाई कविता, कहा- नगरी-नगरी, द्वारे-द्वारे ढूंढो रे वोटरिया

मुज़फ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में गुरुवार को पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने जहां 755 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, तो वहीं इस कार्यक्रम में नितिन गडकरी के पहुंचने से पहले उसी मंच पर कई विधायकों और बीजेपी नेताओं ने भाषण दिया. भाषणों का ये सिलसिला एक रोमांचक स्तर पर तब पहुंच गया जब बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने प्रियंका गांधी पर अपने सपने की एक कविता सुनाई. उनकी इस कविता ने खूब वाहवाही बटोरी.

सपा के करीबी पीयूष की काली कमाई ढोने मंगाने पड़े 25 बक्से, BJP ने ली चुटकी- 'इत्र', तत्र, सर्वत्र भ्रष्टाचार

कविता का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
दरअसल, जनपद की खतौली विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक विक्रम सैनी ने मंच पर खड़े होकर प्रियंका गांधी पर एक कविता सुनाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने कहा कि एक रात उनके मन में चार लाइनें आईं. प्रियंका गांधी क्या कहती हैं. प्रियंका गांधी जी कहती हैं कि भाई भाई आप तो मंत्री हो,  बड़े समान हो, हम तो छोटे से मंत्री. मैं यह नहीं कहना चाहता कि तब क्या हालत थी, वो सब नेताओं ने बताई. 

'समाजवादी इत्र' बनाने वाले पीयूष जैन के घर छापेमारी, दिखा Ajay Devgn की Raid फिल्म सा नजारा, घर के हर कोने से बरसे नोट

कविता कुछ इस प्रकार है...
नगरी-नगरी, द्वारे-द्वारे ढूंढो रे वोटरिया,
हाय राहुल तेरी किस्मत, ना मिलती रे वोटरिया

फिर वह जनता से पूछती हैं कि भाई वोट कहां गए...

ऐ भाई बता, ऐ बहना बता कहां गई रे वोटरिया,
वो भाई-बहन बता रे मोदी जी के सिपाही, योगी जी के दूत, 
स्वतंत्रदेव जी के कार्यकर्ता ले गए रे वोटरिया...

WATCH LIVE TV

Trending news