Mathra News: मथुरा वृंदावन में कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ा आस्था का सैलाब, बांके बिहारी दर्शन की व्यवस्था तार-तार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1981343

Mathra News: मथुरा वृंदावन में कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ा आस्था का सैलाब, बांके बिहारी दर्शन की व्यवस्था तार-तार

Mathura News : सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर मथुरा वृंदावन में बांके बिहारी के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ जुटी. हालात ये हो गए कि प्रशासन की व्यवस्थाएं नाकाफी साबित हुईं.

Mathra News: मथुरा वृंदावन में कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ा आस्था का सैलाब, बांके बिहारी दर्शन की व्यवस्था तार-तार

कन्हैयालाल शर्मा/मथुरा : तीर्थनगरी मथुरा (Mathura) के वृंदावन में सोमवार को आराध्य ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. कार्तिक पूर्णिमा के कारण भीड़ का दबाव अधिक रहा. पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुबह से ही मंदिर के प्रवेश मार्गों पर बैरिकेडिंग कराकर लाइन लगवाई, लेकिन जनसैलाब के आगे सभी व्यवस्थाएं ध्वस्त नजर आईं.

ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन के लिए सुबह छह बजे से भक्त मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर लाइन में लग गए. पुलिस द्वारा भीड़ का अंदेशा होने के कारण रात में ही मार्ग पर बैरिकेडिंग कर दी. यहां सुबह सात बजे हरिनिकुंज चौराहा से भी आगे इस्कॉन रोड पर लंबी लाइन लग गई.

 यह भी पढ़ें: Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी की सुरंग पर क्या बाबा बौखनाग का 'प्रकोप', पहाड़ पर दिखी शिव की रहस्यमयी आकृति

भक्त लाइन के सहारे मंदिर की ओर बढ़ते गए और मंदिर की गली में पहुंचे लेकिन, यहां बैरिकेडिंग की व्यवस्था दुरुस्त न होने के कारण हालात बिगड़ गए. धक्कामुक्की और आपाधापी के साथ भक्त मंदिर के गेट तक पहुंचे.  ठाकुर बांकेबिहारी के साथ ही राधावल्लभ मंदिर, राधारमण मंदिर, राधादामोदर, राधाश्यामसुंदर, रंगजी मंदिर, गोपेश्वर, कात्यायनी, इस्कान, प्रेममंदिर, सनेहबिहारी मंदिर, निधिवन राज मंदिर, सेवाकुंज में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंचने से व्यवस्थाएं बिगड़ती दिखीं. 

यह भी पढ़ें: Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी की सुरंग पर क्या बाबा बौखनाग का 'प्रकोप', पहाड़ पर दिखी शिव की रहस्यमयी आकृति

बताया जा रहा है कि भीड़ की वजह से बड़ी संख्या में लोगों को बिना दर्शन के ही लौटना पड़ा. दोपहर को मंदिर के पट बंद हुए तो हजारों श्रद्धालु दर्शन से वंचित रह गए. ऐसे भक्त शाम को दर्शन के इंतजार में आसपास ही डेरा डाले बैठे रहे. शाम को एकबार फिर जब मंदिर के पट खुले तो हालात और बिगड़ गए. मंगलवार को शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे भी बाँके बिहारी की शरण में पहुंचे. उन्होंने बाँके बिहारी के दर्शन किए. उन्होंने इसे पूरी तरह धार्मिक यात्रा बताया.

Watch: बाबर का जिक्र करते हुए महंत राजूदास ने इस्लाम पर दिया विवादित बयान

Trending news