अखिलेश यादव पर डीपी यादव ने बोला हमला, कहा- कोई माने या ना माने...UP में 20 साल तक नहीं बनेगी सपा सरकार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1368096

अखिलेश यादव पर डीपी यादव ने बोला हमला, कहा- कोई माने या ना माने...UP में 20 साल तक नहीं बनेगी सपा सरकार

UP Politocs: प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ राष्ट्रीय परिवर्तन दल के अध्यक्ष डीपी यादव रविवार को संभल पहुंचे. इस दौरान डीपी यादव ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. 

 

अखिलेश यादव पर डीपी यादव ने बोला हमला, कहा- कोई माने या ना माने...UP में 20 साल तक नहीं बनेगी सपा सरकार

सुनील सिंह/संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) का दर्द सामने आने के बाद अब राष्ट्रीय परिवर्तन दल (आरपीडी) के अध्यक्ष डीपी यादव (DP Yadav) का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने शिवपाल यादव को सपा से निकाले जाने के मामले में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधा है. बाहुबली नेता ने दावा किया है कि अखिलेश यादव अगले 20 साल तक प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार नहीं बना पाएंगे. लोकसभा चुनाव (Loksabha Chunav 2024) में शिवपाल यादव और डीपी यादव एक साथ मैदान में उतरेंगे. 

अखिलेश 15 सीट दे देते, तो आज सपा सरकार होती 
बाहुबली नेता डीपी यादव और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बीते रविवार को संभल जिले के कैलादेवी में यदुकुल पुनर्जागरण सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान  उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला किया. डीपी यादव ने भड़कते हुए कहा कि हम तो फकीर हैं. अपना गुजारा कैसे भी कर लेंगे, लेकिन जिस इंसान ने समाजवादी पार्टी को बनाया आज उसको ही दरकिनार कर दिया गया. उन्होंने शिवपाल के समर्थन में कहा "अगर शिवपाल यादव को विधानसभा चुनाव में 15 सीट दी गई होतीं तो आज समाजवादी पार्टी की सरकार होती."

यह भी पढ़ें- October Vrat and Festivals: दशहरा, करवा चौथ, दिवाली से लेकर छठ तक, अक्टूबर में पड़ेंगे ये व्रत और त्योहार, अभी से नोट कर लें तारीख

डीपी यादव का दावा- यूपी में 20 साल तक नहीं आएगी सपा सरकार 
डीपी यादव यहीं नहीं रुके. उन्होंने दावा किया कि अखिलेश यादव आने वाले 20 वर्षों में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार नहीं बना सकते. उन्होंने आगे कहा कि भले मेरी इस बात को कोई माने या ना माने पर यह सच है. इतना इल्म तो हमें भी है. क्योंकि हमने भी काफी वर्षों तक इन्हीं गंदे रास्तों पर चलकर राजनीति के बोझ को ढोया है. सम्मेलन में संबोधन के दौरान बाहुबली नेता ने प्रसपा के अध्यक्ष शिवपाल यादव के साथ मिलकर किसान, नौजवानों और शोषित वर्ग के हक की लड़ाई के लिए जनता और मीडिया से सहयोग की अपील भी की है. 

यह भी पढ़ें- Karwa Chauth 2022: करवा चौथ 13 या 14 अक्टूबर को? तुरंत दूर करें कन्फ्यूजन, सुहागिनें इस दिन रखें व्रत

Trending news