Love Affair: इंजीनियर ब्वायफ़्रैंड से मिलने दुबई से आई एयरहोस्टेस की चौथी मंजिल से गिरकर मौत, प्रेमी गिरफ्तार
कर्नाटका की राजधानी बेगलुरु एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां चौथी मंजिल से गिरकर एक एयर होस्टेस (Air hostess) की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक एयर होस्टेस दुबई से भारत अपने बॉयफ्रेंड से मिलने आई थी.
Trending Photos
)
कर्नाटका की राजधानी बेगलुरु एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां चौथी मंजिल से गिरकर एक एयर होस्टेस (Air hostess) की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक एयर होस्टेस दुबई से भारत अपने बॉयफ्रेंड से मिलने आई थी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एयर होस्टेस का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की तफतीश में जुट गई.
दुबई से भारत आई थी लड़की
पुलिस की जानकारी के मुताबिक अर्चना कुछ दिन पहले दुबई से बेंगलुरु आई थी और वह अपने बॉयफ्रेंड आदेश के साथ बेंगलुरु के कोरोमनगाला में रह रही थी. शुरुआती जांच में पता चला कि दोनों की मुलाकात डेटिंग ऐप पर हुई थी.पुलिस ने लड़की के बॉयफ्रेंड आदेश को गिरफ्तार किया है.
दोनों के बीच चल रही थी अनबन
पुलिस की जांच के अनुसार दोनों के बीच किसी बात लेकर लड़ाई की बात सामने आई है. कुछ दिनों से अर्चना और उसके इंजीनियर ब्वॉयफ्रेंड के बीच कुछ खटास आ गई थी. वहीं घटना से पहले दोनों ने राम में बैठकर शराब पी थी. पुलिस को आदेश ने बताया कि अर्चना का शराब के नशे में पैर फिसल गया था. इसी वजह से वो फ्लैट की बॉलकनी से नीचे गिर गई थी. घटना के बाद अर्चना को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.
Noida farmers protest : नोएडा में किसानों का जोरदार आंदोलन, पुलिस बल को संभालने में छूटा पसीना, जानिए वजह VIDEO
More Stories