Trending Photos
लखनऊ: देश के कई राज्यों में राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर कई सारी योजनाएं चलाती हैं. जिनका मकसद आम जनता को लाभ पहुंचाना होता है. इसी तरह केंद्र सरकार भी देश में कई तरह की योजनाएं चलाती हैं. इस योजना को चलाने का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद करना होता है. इसी कड़ी में ई-श्रम कार्ड योजना भी केंद्र सरकार को ओर से चलाई जा रही है.
ई-श्रम योजना असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए चलाया जा रहा है, लेकिन लोगों के मन में यह सवाल उठ रहे हैं कि अगली किस्त कब आएगी और इस कार्ड को बनवाने की आखिरी तारीख क्या है? इस खबर में हम आपको बताएंगे कि इसकी अगली किस्त कब तक आएगी.
इस महीने के आखिरी में आ सकती है किस्त!
ई-श्रम कार्डधारक किस्त का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. यूपी की योगी सरकार उन्हें अब अगली किस्त के एक हजार रुपये देगी. ऐसे में आपको बता दें, कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मार्च महीने के आखिरी में या फिर अप्रैल महीने में लोगों को इस योजना की किस्त मिल सकती है.
ओडिशा के कलाकार ने बनाई योगी आदित्यनाथ की खूबसूरत तस्वीर, Photos में देखें स्मोक से बनी ये पेंटिंग
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
बता दें, इस कार्ड को बनवाने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से अपना ई-श्रम कार्ड बनवा सकते हैं, और योजना का लाभ लें सकते हैं. इसके लिए आप घर बैठे ऑनलाइन तरीके से खुद ऑफिशियल वेबसाइट eshram.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके साथ ही आप ऑफलाइन तरीके से भी अपने नजदीकी लोक सेवा केंद्र, सीएससी और डाकघर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
ये हैं जरूरी दस्तावेज
इसके अलावा आपको बता दें, अगर आप ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन करने जा रहे हैं, तो आपको कुछ जरूरी दस्तावेज चाहिए होंगे. आपके पास आधार कार्ड, बैंक खाते की जानकारी, मोबाइल नंबर और एक फोटो होना चाहिए. फिलहाल ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए कोई भी आधिकारिक आखिरी तारीख नहीं है. आप अभी भी इस कार्ड को बनवा सकते हैं.
WATCH LIVE TV