यूपी की योगी सरकार ने बीते कुछ दिन पहले ही श्रमिकों के खातों में 500 रुपये प्रति माह के हिसाब से मार्च तक 2000 रुपये डालने का एलान किया था. इसके बाद उन्होंने श्रमिकों के खाते में दो महीने के हिसाब 1000 रुपये ट्रांसफर किए थे.
Trending Photos
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 2021 में असंगठित क्षेत्र के कामगारों (Unorganised Sector Workers) के लिए ई-श्रम पोर्टल (E-Shram Portal) को लॉन्च किया था. इसमें असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोग अगर ई-श्रम पोर्टल अपना रजिस्ट्रेशन कराते हैं, तो उन लोगों को कई तरह की सुविधाएं दी जा रही है, लेकिन चुनाव के तारीखों की घोषणा होने का बाद से लोगों को ऐसा लग रहा है कि कहीं उनके पैसे अटक नहीं जाएं.
इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी होंगे पुरानी पेंशन के हकदार
21 करोड़ से अधिक लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन
यूपी की योगी सरकार ने बीते कुछ दिन पहले ही श्रमिकों के खातों में 500 रुपये प्रति माह के हिसाब से मार्च तक 2000 रुपये डालने का एलान किया था. इसके बाद उन्होंने श्रमिकों के खाते में दो महीने के हिसाब 1000 रुपये ट्रांसफर किए थे. इसके बाद से पूरे यूपी (UP E-Shram Card) में ई-श्रम कार्ड बनवाने वाले लोगों की लाइन लग गई. ऐसे में अभी फरवरी और मार्च की किस्त आनी बाकी है. बता दें, ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन (E-Shram Card Registration) कराने वाले श्रमिकों की संख्या करीब 21 करोड़ तक पहुंच गई है. पोर्टल पर लगभग 20 करोड़ से अधिक ई-श्रम कार्ड जारी हो चुके हैं.
UP Ration Card: प्रदेश में ठप हुआ फ्री राशन वितरण! जानें क्या है वजह
आचार संहिता लगने से नहीं होगी दिक्कत
चुनाव आचार संहिता (Code of Conduct) लगने के बाद लोग परेशान हैं कि पैसे अकाउंट में आएंगे या नहीं? ऐसे में आपको बता दें, कि आचार संहिता लगने के बाद भी आम लोगों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. चुनाव के दौरान नए प्रोजेक्ट पर अब काम शुरू नहीं होंगे, लेकिन पहले से चलने वाले विकास के कामकाज में कोई भी रुकावट नहीं आएगी. जो भी योजनाएं पहले से चल रही उनका लाभ लोगों को मिलता रहेगा.
Viral Video: मस्ती के मूड में दिखा बंदर का बच्चा, ऐसे कर रहा शरारतें
ऐसे करें स्टेट्स चेक
हालांकि अगर आपको ई-श्रम योजना के तहत आने वाली किस्त के पैसे नहीं मिले हैं, तो आप ऐसे चेक (Check Status) कर सकते हैं. किस्त का स्टेट्स चेक करने के लिए आप बैंक जाकर इसकी जानकारी ले सकते हैं. अपने पासबुक की एंट्री करा कर भी इसकी जानकारी ले सकते हैं. इसके अलावा अपने गूगल पे, पेटीएम जैसे वॉलेट पर भी बैंक का खाता चेक कर इसका स्टेट्स जान सकते हैं. आप बैंक के टोल फ्री नंबर पर फोन कर भी इसकी जानकारी आसानी से ले सकते हैं.
WATCH LIVE TV