UP Vidhansabha Chunav 2022: यूपी में 403 सीटों के लिए 7 चरणों में संपन्न होगा मतदान, 10 मार्च को चुनाव परिणाम
Advertisement

UP Vidhansabha Chunav 2022: यूपी में 403 सीटों के लिए 7 चरणों में संपन्न होगा मतदान, 10 मार्च को चुनाव परिणाम

भारतीय निर्वाचन आयोग ने शनिवार को उत्तर विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का एलान कर दिया. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने तारीखों की घोषणा करते हुए बताया कि यूपी में सात चरणों में मतदान होगा.

सांकेतिक तस्वीर.

लखनऊ: भारतीय निर्वाचन आयोग ने शनिवार को उत्तर विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का एलान कर दिया. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने तारीखों की घोषणा करते हुए बताया कि यूपी में सात चरणों में मतदान होगा. पहले फेज का मतदान 10 फरवरी को, दूसरे फेज का मतदान 14 फरवरी को, तीसरे फेज का मतदान 20 फरवरी को, चौथे फेज का मतदान 23 फरवरी को, पांचवें फेज का मतदान 27 फरवरी को, छठवें फेज का मतदान 3 मार्च को और सातवें फेज का मतदान 7 मार्च को होगा. चुनाव परिणाम 10 मार्च को आएगा.

कोरोना संक्रमण को देखते हुए चुनाव आयोग ने रोड शो, साइकिल रैली, पदयात्रा और जनसभा पर 15 जनवरी तक के लिए रोक लगा दी है. आयोग ने राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे जनसंपर्क के लिए ज्यादा से ज्यादा डिजिटल व वर्चुअल साधनों का ही प्रयोग करें. डोर टू डोर कैम्पेन में अधिकतम पांच लोग ही शामिल हो सकेंगे. भारतीय निर्वाचन आयोग 15 जनवरी को देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति का जायजा लेने के बाद चुनाव प्रचार के लिए नई गाइड लाइंस जारी करेगा. तारीखों का एलान होते ही पांचों राज्यों में आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) लागू हो गई है.

क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले उम्मीदवारों के लिए नया नियम
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी विधानसभा का कार्यकाल कुछ ही महीने में पूरा हो रहा है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए चुनाव की प्रक्रिया पूरी करवाना एक चुनौती है. ऐसे में हमने सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए चुनाव कराने का निर्णय लिया है. हमारी कोशिश है कि मतदाता अपनी सुविधा और पूरी सुरक्षा के साथ मतदान कर सकें. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस बार क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले उम्मीदवारों को समाचार पत्रों व टीवी चैनलों पर अपना आपराधिक अभिलेख प्रकाशित करना होगा. साथ ही राजनीतिक दलों को ऐसे उम्मीदवारों को टिकट देने के पीछे की वजह बतानी होगी. जीतने की योग्यता वाले तर्क को खारिज कर दिया जाएगा. एक उम्मीदवार चुनाव प्रचार में अधिकतम 40 लाख रुपये ही खर्च कर सकेगा.

fallback

ये है सात चरणों की योजना

उत्तर प्रदेश का पहला चरण

अधिसूचना 14 जनवरी
नामांकन की आखिरी तारीख 21 जनवरी
नामांकन की जांच 24 जनवरी
नाम वापसी 27 जनवरी
मतदान 10 फरवरी

उत्तर प्रदेश का दूसरा चरण

अधिसूचना 21 जनवरी
नामांकन की आखिरी तारीख 28 जनवरी
नामांकन की जांच 29 जनवरी
नाम वापसी 31 जनवरी
मतदान 14 फरवरी

उत्तर प्रदेश का तीसरा चरण

अधिसूचना 25 जनवरी
नामांकन की आखिरी तारीख 1 फरवरी
नामांकन की जांच 2 फरवरी
नाम वापसी 4 फरवरी
मतदान 20 फरवरी

उत्तर प्रदेश का चौथा चरण

अधिसूचना 27 जनवरी
नामांकन की आखिरी तारीख 3 फरवरी
नामांकन की जांच 4 फरवरी
नाम वापसी 7 फरवरी
मतदान 23 फरवरी

उत्तर प्रदेश का पांचवां चरण

अधिसूचना 1 फरवरी
नामांकन की आखिरी तारीख 8 फरवरी
नामांकन की जांच 9 फरवरी
नाम वापसी 11 फरवरी
मतदान 27 फरवरी

उत्तर प्रदेश का छठा चरण 

अधिसूचना 4 फरवरी
नामांकन की आखिरी तारीख 11 फरवरी
नामांकन की जांच 14 फरवरी
नाम वापसी 16 फरवरी
मतदान 3 मार्च

उत्तर प्रदेश का सातवां चरण

अधिसूचना 10 फरवरी
नामांकन की आखिरी तारीख 17 फरवरी
नामांकन की जांच 18 फरवरी
नाम वापसी 21 फरवरी
मतदान 7 मार्च

उत्तर प्रदेश में 10, 14, 20, 23, 27 फरवरी, 03 मार्च और 7 मार्च को मतदान होंगे, 10 मार्च को नतीजे घोषित होंगे.

Uttar Pradesh Map (1)

WATCH LIVE TV

Trending news