Election 2022 Dates: उत्तर प्रदेश में कब होंगे चुनाव! EC आज करेगा तारीखों का ऐलान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1065522

Election 2022 Dates: उत्तर प्रदेश में कब होंगे चुनाव! EC आज करेगा तारीखों का ऐलान

चुनाव आयोग आज पांच राज्‍यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर देगा.. इसके साथ ही इस पर बना सस्पेंस भी खत्‍म हो जाएगा.. चुनाव आयोग पर सभी राजनीतिक दलों की निगाहें लगी हुई हैं...

Election 2022 Dates: उत्तर प्रदेश में कब होंगे चुनाव! EC आज करेगा तारीखों का ऐलान

Assembly Election Dates 2022: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान आज हो जाएगा. पांच राज्यों की विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग आज दोपहर 3.30 बजे करेगा. सूत्रों के मुताबिक,  यूपी में 6 से 7 चरणों में चुनाव कराया जा सकता है.  इन राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान ऐसे टाइम पर किया जा रहा है, जब देश में कोरोना अपना फिर से अपना रूप दिखा रहा है. 

Weather Alert: लगातार हो रही झमाझम बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, गिरेगा तापमान, पड़ेगी कड़ाके की सर्दी

बता दें कि चुनाव आयोग ने पहले ही ये साफ कर दिया है कि चुनाव तय समय पर ही होंगे और इसके लिए वोटर लिस्ट भी जारी हो चुकी है. इसे लेकर सभी चुनावी राज्यों में सियासी हलचलें तेज हैं और सबसे ज्यादा चर्चा उत्तर प्रदेश चुनाव की हो रही है. यूपी में जहां 403 सीटों पर मतदान होगा.

केंद्रीय चुनाव आयोग कई दिनों से कर रहा लगातार बैठकें
इन 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग पिछले कई दिनों से लगातार बैठकें कर रहा है. इन बैठकों में कोरोना काल में होने वाले इन चुनावों को कैसे सुरक्षित ढंग से संपन्न कराया जा सके इसी को लेकर चर्चा की गई. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कुछ नए नियमों की भी घोषणा हो सकती है. बैठकों में केंद्रीय चुनाव आयोग ने स्वास्थ्य मंत्रालय से कोरोना की ताजा हालात, कोविड वैक्सीनेशन के आंकड़े समेत अन्य जानकारी लेने के साथ ही आईसीएमआर (ICMR) और एम्स (AIIMS) के निदेशक तक से सलाह ली थी. शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न करवाने की जिम्मेदारी उठाने वाले गृह मंत्रालय और अर्धसैनिक वालों के अधिकारियों से भी चर्चा की गई है.

चुनाव आयोग उठा सकता है कई कदम
कोरोना चुनाव के लिए सुपर स्प्रेडर न बने इस बात का ध्यान रखते हुए आयोग कई कदम उठा सकता है. माना जा रहा है कि रैलियों पर पूरी तरह से रोक लग सकती है और अब चुनाव प्रचार ऑनलाइन मोड में ही करना होगा. बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने 15 जनवरी तक सभी राजनीतिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी की थी अपील
बता दें कि देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा और 403 विधानसभा सीटें हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस बात की अपील की थी कि कोरोना के चलते विधानसभा चुनाव को आगे बढ़ाने पर विचार किया जाए. इसके बाद कुछ राजनीतिक दलों ने भी इसी तरह की मांग की थी.

14 मई 2022 को पूरा हो रहा है यूपी विधानसभा का कार्यकाल

उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 14 मई 2022 को पूरा हो रहा है. ऐसे में 14 मई से पहले हर हाल में विधानसभा और नई सरकार के गठन की प्रकिया पूरी होनी है. यूपी में कुल 403 विधानसभा सीटें हैं. पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी-मार्च 2017 में हुआ. भारतीय जनता पार्टी ृ की अगुवाई में एनडीए 325 सीटें जीतकर सत्ता में आई और योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च 2017 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. 

यूपी चुनाव से पहले SP-BJP में पोस्टर वार तेज, लखीमपुर खीरी में भी लगे 'फर्क साफ है' के होर्डिंग

राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2020: पानी बचाने में यूपी बना नंबर वन, नॉर्थ जोन में मुजफ्फरनगर को पहला स्थान

WATCH LIVE TV

Trending news