Rain in UP: राजधानी दिल्ली और आस पास के इलाकों में शुक्रवार देर रात से लगातार बारिश का दौर जारी है. दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न इलाकों में हो रही बारिश के साथ ही तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है....
Trending Photos
Rain in UP: राजधानी दिल्ली और आस पास के इलाकों में शुक्रवार देर रात से लगातार बारिश का दौर जारी है. दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न इलाकों में हो रही बारिश के साथ ही तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. अब भले ही बरसात की रफ्तार कम हो गई हो लेकिन हल्की-तेज बूंदाबांदी के साथ हवाएं भी चल रही हैं. ये ठंडी हवाएं सर्दी को बढ़ाने वाली हैं और इससे तापमान में गिरवट आएगी.
हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पहले ही पूर्वानुमान जताया था कि राजधानी और आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है. अगले कुछ घंटों के दौरान दिल्ली के अलावा गाजियाबाद, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
ठंड व कोहरे से जन जीवन प्रभावित
उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की ठंड व कोहरे से जन जीवन प्रभावित है. पहाड़ों पर बर्फबारी और शीतलहर के कारण मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ती जा रही है. वहीं यूपी के पूर्वांचल में भी कोहरे के कहर और ठंड देखने को मिल रहा है. ठण्ड की वजह से लोग घरों में रहने को विवश दिख रहे है.
9 जनवरी तक इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 9 जनवरी तक देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार तक दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तरी राजस्थान में बारिश के आसार हैं. पहाड़ों पर भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों के लिए खतरनाक ओलावृष्टि और गरज के साथ बौछारें पड़ने की काफी संभावना है. मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के भी संभागों में बिजली चमकने और बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ओलावृष्टि के लिए अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा 11 जिलों में मध्यम कोहरे की संभावना भी बताया है.
महराजगंज प्रशासन ने की अलाव की व्यवस्था
वहीं पिछले 3-4 दिन से कड़ाके के ठंड को देखते हुए महराजगंज प्रशासन जगह-जगह अलाव और रैन बसेरों में समुचित व्यवस्था करने में जुटी हुई है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था कही नज़र नही आ रही लोग अपने साधन से अलाव जला कर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे है. इस हाड़ कपाती ठंड में जरूरतमंदों को सरकारी कंबल समय से नहीं मिल रहे हैं. जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार ने बताया कि ठंड को लेकर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया जा चुका है.जगह-जगह अलाव जल रहे हैं वहीं रैन बसेरों में समुचित व्यवस्था करवा दी गई है और जरूरतमंदो को कंबल वितरित किया जा रहा है.
यहां जानें अपने शहर का हाल
आप अपने शहर का तापमान जानने के लिए मौसम विज्ञान विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट mausam.imd.gov.in पर जा सकते हैं.
उत्तराखंड से गिरफ्तार बुली बाई एप की मास्टरमाइंड, ऐसे रची थी महिलाओं को बदनाम करने की घिनौनी साजिश
काशी विश्वनाथ मंदिर में अगले आदेश तक नहीं होंगे VIP दर्शन, जानें क्यों लिया गया फैसला?
WATCH LIVE TV