सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के 18 अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ होगी FIR, जानें पूरा मामला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1238985

सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के 18 अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ होगी FIR, जानें पूरा मामला

वाराणसी जिले में स्थिति सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के 18 कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश जारी हुआ है. दरअसल, विश्वविद्यालय की साख पर फर्जी डिग्रियां बांटी गईं, जिसके दम पर कई लोग नौकरी कर रहे हैं. 

फाइल फोटो.

जयपाल/वाराणसी: वाराणसी में फर्जी डिग्रियों के सहारे सरकारी नौकरी कर रहे सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के 18 अधिकारी और कर्मचारियों पर स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) एफआईआर दर्ज करने जा रही है. इसमें 2004 से 2014 के बीच नियुक्त हुए प्रोफेसर, प्रबंधन, रजिस्टार पद से जुड़े लोगों का नाम शामिल है. एसआईटी की सिफारिश पर शासन ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. 

ऐसे हुआ खुलासा 
इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब बागपत में डायट के प्राचार्य की जांच में सम्पूर्णानन्द विश्वविद्यालय की फर्जी डिग्री पर नौकरी कर रहे शिक्षकों की असलियत सामने आई थी. उस मामले में प्राचार्य ने एफआईआर दर्ज कराई थी. 2015 में मामले की जांच एसआईटी को सौंपी गई थी.

स्कार्पियो में हूटर लगाकर ट्रकों से करते थे वसूली, पकड़े गए BJP के फर्जी विधायक

200 से ज्यादा प्रमाण पत्र और दस्तावेज संदिग्ध
एसआइटी ने 75 जिलों में 6 हजार से ज्यादा शिक्षकों की डिग्रियों व दस्तावेजों की जांच करवाई. जिनमें एक हजार से ज्यादा शिक्षकों की डिग्रियां फर्जी पाई गईं. जबकि 200 से ज्यादा के प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेज संदिग्ध थे. एसआईटी ने जांच में पाया कि सम्पूर्णानन्द विश्वविद्यालय ने सारे नियम-कानून को ताक पर रखकर नियुक्ति की थी. दस्तावेजों के रखरखाव में भी भारी अनियमितता पाई गई. जानकारी के मुताबिक जिन लोगों को फर्जी डिग्रियां दी गईं, उनमें 1300 से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी मिली. जिसमें 207 शिक्षक भी शामिल हैं. 

डिग्री कॉलेज के टीचरों की रिटायरमेंट की आयु सीमा 62 से 65 वर्ष करने के फैसले पर रोक

WATCH LIVE TV

Trending news