रेस्टोरेंट में फोन कर बोले दारोगा जी- मैडम की तबीयत खराब है, मेरे घर मुफ्त खाना भिजवाओ, ऑडियो वायरल होते ही सस्पेंड
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1039498

रेस्टोरेंट में फोन कर बोले दारोगा जी- मैडम की तबीयत खराब है, मेरे घर मुफ्त खाना भिजवाओ, ऑडियो वायरल होते ही सस्पेंड

दारोगा पर कर्तव्यों के विपरीत कार्य करके पुलिस की छवि धूमिल करने का आरोप लगा है. ऑडियो वायरल होते ही दारोगा को निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही विभागीय जांच भी कराई जा रही है. 

निलंबित दारोगा विनोद कुमार.

गाजियाबाद: गाजियाबाद से एक दारोगा का ऑडियो वायरल (Ghaziabad Daroga Viral Audio) हुआ है. ऑडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि कौशांबी थाने (Kaushambi Thana) में तैनात दारोगा विनोद कुमार (SI Vindod Kumar) होटल मैनेजर से घर के लिए मुफ्त में खाना मंगवा रहा है. इसमें दारोगा कह रहा है कि खाने के बिल को एडजस्ट कर लेना. यह खाना मेरे घर जा रहा है. वहीं, ऑडियो के वायरल होते ही विनोद कुमार को बुधवार को निलंबित कर दिया. बताया जा रहा है कि दारोगा पर मामले की विभागीय जांच भी होगी. 

क्या है वायरल ऑडियो में?
वायरल ऑडियो में साफ सुनाई दे रहा कि रेस्टोरेंट का मैनेजर बार-बार पूछ रहा है कि इसका पेमेंट होगा? इस पर चौकी इंचार्ज कहता है कि खाना मैं अपने घर के लिए मंगवा रहा हूं. किसी दूसरे को नहीं खिला रहा. चौकी इंचार्ज कहता है कि मैडम की तबीयत खराब है और घर पर रिश्तेदार आए हुए हैं. रेस्टोरेंट मैनेजर कहता है कि कुछ डिस्काउंट ले लीजिए पर पेमेंट करवा दीजिए या आधा पेमेंट करवा दीजिए. इस पर चौकी इंचार्ज कहता है कि मैं बोल रहा तो रहा हूं कि खाना अपने घर के लिए मंगवा रहा हूं, बाकी कहोगे तो रेस्टोरेंट में आकर काम कर लूंगा 2-3 दिन.

ये भी देखें- UP Chunav 2022: गाजीपुर में बरसे स्वतंत्र देव सिंह,ओपी राजभर को लेकर कही ये बड़ी बात

 

करीब 4 हजार खाने का किया था ऑर्डर 
चौकी इंचार्ज ने खाने में शाही पनीर, पालक पनीर, दाल तड़का, दाल मखनी, मटर मशरूम, मिक्स वेज, मिक्स रायता, मिस्सी रोटी, तवा रोटी का ऑर्डर दिया. एसएसपी ने जांच कराई तो पता चला कि दारोगा ने करीब 4 हजार रुपये का खाना ऑर्डर किया था. 50 फीसदी डिस्काउंट के बाद आखिरकार दारोगा ने 2,030 रुपये के बिल का भुगतान किया. 

पहले भी मंगवा चुका रेस्तरां से खाना 
बताया जा रहा है कि पहले भी कई बार दारोगा बिना पैसे दिए खाना मंगवा चुका है, जिससे परेशान होकर होटल मैनेजर ने यह ऑडियो रिकॉर्ड किया. बुधवार सुबह ऑडियो वायरल होने पर पुलिस ने रेस्तरां मालिक को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया, लेकिन वो नहीं आया तो रेस्तरां के कर्मचारियों को जानकारी दी गई. 

ये भी देखें- सहारनपुर में गरजे शाह- योगी सरकार में माफिया मुर्गा बन पुलिस के सामने कर रहे सरेंडर

होगी विभागीय जांच 
वहीं, एसएसपी पवन कुमार के मुताबिक दारोगा पर कर्तव्यों के विपरीत कार्य करके पुलिस की छवि धूमिल करने का आरोप लगा है. विनोद कुमार ने पद का दुरुपयोग किया है. उन्हें निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही विभागीय जांच भी कराई जा रही है. 

ये भी देखें- VIDEO: चलती ट्रेन पर चढ़ रहा रहा शख्स ट्रैक और प्लेटफार्म के बीच गिरा, देखकर कांप जाएगी रूह!

WATCH LIVE TV

Trending news