Delhi Meerut Expressway Bus Accident : उत्तर प्रदेश की रोडवेज बस मेरठ से दिल्ली जा रही थी, लेकिन यात्रियों से भरी ये बस फ्लाईओवर से नीचे गिरी, इसमें कई की हालत गंभीर बताई गई है.
Trending Photos
Delhi Meerut Expressway Bus Accident : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर में गुरुवार को बड़ा रोड एक्सीडेंट सामने आया. यहां मेरठ से दिल्ली जा रही यूपी रोडवेज की बस संतुलन खोकर सीधे फ्लाईओवर से नीचे जा गिरी. यात्रियों से भरी बस नीचे गिरने से चीख पुकार मच गई. हालांकि पेड़ से टकराने और नीचे छोटे मोटे पेड़ झाड़ियां होने से यात्रियों में से तुरंत कोई हताहत तो नहीं हुआ, लेकिन कई बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया.
जानकारी के मुताबिक, मेरठ से दिल्ली की तरफ जा रही रोडवेज बस अचानक दुर्घटनाग्रस्त होकर एक्सप्रेसवे के पास बने हवा हवाई रेस्टोरेंट के पास हादसे का शिकार हो गई. बस मसूरी थाना अंतर्गत क्षेत्र में पलटी और 7-8 फीट नीचे खाईं में चली गई. इससे बस में सवार यात्री घायल हो गए. कई लोगों के शरीर की हड्डियां टूटने की बात सामने आ रही है. सूचना मिलने पर प्रशासन की मदद से घायलों को जिला अस्पताल संजय नगर ले जाया गया. कुछ को गाजियाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अभी स्थिति बनी हुई है.
#Ghaziabad #RoadAccident #RoadwaysBus
गाजियाबाद में फ्लाईओवर से बस नीचे गिरने का भयानक वीडियो pic.twitter.com/AroHzYCR85
— amrish yash (@amrishktrivedi) September 14, 2023
गाजियाबाद बस हादसे में घायल यात्रियों की अभी पहचान सामने नहीं आई है. हालांकि इनमें से कई दिल्ली और गाजियाबाद के ही निवासी बताए जा रहे हैं. हादसा क्या किसी तकनीकी वजह से हुआ या ड्राइवर को झपकी आने के कारण बस पलट गई, इस बारे में अभी कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है. पुलिस का भी कहना है कि ये सब जांच का विषय है. पहली प्राथमिकता घायलों को उपचार मुहैया कराने की है.
#Ghaziabad #RoadAccident #RoadwaysBus
गाजियाबाद में फ्लाईओवर से बस गिरने के बाद सड़क पर तमाम यात्री बेसुध अवस्था में पड़े थे. उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया. #UPSRTC pic.twitter.com/oAyXcnSbNf
— amrish yash (@amrishktrivedi) September 14, 2023
गौरतलब है कि यूपी रोडवेज की बसों का बेड़ा काफी पुराना हो चुका है. योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस बेड़े को बदलने के लिए बजट भी मंजूर कर दिया है. पुरानी डीजल बसों का बेड़ा हटाया जा रहा है. उनकी जगह नई बसों को खरीदा जा रही है. प्रदेश के 19 शहरों में इलेक्ट्रानिक बसों की खरीद की जा रही है, ताकि प्रदूषण से भी निपटा जा सके.
Ghaziabad accident Live Video : यात्रियों से रोडवेज बस देखते-देखते फ्लाईओवर से नीचे गिरी, दिल दहलाने वाला वीडियो