GOLD Rate: सोना लंबे समय में गारंटीयुक्त और भरोसेमंद रिटर्न वाला निवेश साबित हुआ है.
Trending Photos
Diwali Gold Sale 2022 : दीपावली धनतेरस (Deepawali Dhanteras) पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है और इसकी खरीद के ढेरों विकल्प आपको बताए जा रहे होंगे.सोने-चांदी के आभूषण शरीर की सुंदरता ही निवेश का सबसे खरा सौदा है. पिछले कुछ सालों से दुनिया में मची उथल-पुथल के बीच सोना गारंटी वाला बढ़िया रिटर्न साबित हुआ है. इसमें शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, बॉन्ड, एफडी के ब्याज में उतार-चढ़ाव का जोखिम नहीं देखा गया. इसको ऐसे समझें कि 1990 में भारत में सोना 3200 रुपये प्रति तोला था, जो आज 51,230 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है. कुछ वक्त पहले तो यह 55 हजार रुपये प्रति ग्राम तक हो गया था. अगर 1964 से तुलना करें तो पिछले 48 सालों में सोने का दाम 813 गुना हो गया है.
Gold Return : ये हैं 5 वजहें
1.यूक्रेन-रूस युद्ध से पूरी दुनिया में छाई अनिश्चितता से शेयर बाजार में घबराहट
2.ऊर्जा-तेल संकट के बीच विश्व के तमाम देश मंदी की आहट से जूझ रहे
3. रिजर्व बैंक समेत दुनिया भर के केंद्रीय बैंक लगातार खरीद रहे हैं सोना
4. भारत में कोविड काल के बाद पीली धातु की तेजी से बढ़ती खपत
5. डॉलर के मुकाबले लगातार कमजोर होते रुपये से स्टॉक मार्केट निवेशकों की अनिश्चितता
Gold Price Today : सोने की चमक और बढ़ेगी
पिछले एक साल में गोल्ड के दाम में 4.6 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है.अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US FED), भारत के रिजर्व बैंक (RBI) समेत दुनिया भर के केंद्रीय बैंक जिस तरह से ब्याज दर में लगातार इजाफा कर रहे हैं, उससे सोने की चमक और बढ़ने के आसार हैं.अगले साल की शुरुआत में सोना 57 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 65 से 75 हजार रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है. आर्थिक विशेषज्ञों का कहना है कि अगर सोने गहनों की बजाय निवेश के लिए खरीदते हैं तो गोल्ड बार (Gold Bar) रीदें. या फिर गोल्ड ईटीएफ, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड या डिजिटल गोल्ड भी आकर्षक विकल्प है.