गोंडा में एक दरोगा ने अपना धर्म और नाम छिपाकर दूसरे धर्म की महिला को अपने प्रेमजाल में फंसाया. इसके बाद शादी का झांसा देकर 3 साल तक उससे दुष्कर्म करता रहा. जानें पूरा मामला....
Trending Photos
अक्षय शर्मा/गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा से एक लव जेहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिले में तैनात दारोगा पर अपना धर्म व नाम बदलकर एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. पीड़ित युवती का कहना है कि जिले में तैनात एक गैर समुदाय के दारोगा वसी अहमद ने अपना नाम व धर्म छिपाकर उसे अपने प्रेमजाल में फंसाया. इसके बाद शादी का झांसा देकर करीब 3 साल तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. फिलहाल पीड़िता ने मामले में तहरीर देकर केस दर्ज कराने की मांग की है. वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले की जांच महिला थाना गोंडा और महिला सीओ ट्रेनिंग शिल्पा वर्मा को सौंपी है.
क्या है पूरा मामला?
लव जेहाद का यह सनसनीखेज मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां की रहने वाली एक पीड़िता के मुताबिक, जिले में तैनात वसी अहमद नाम के एक दारोगा से उसकी साल 2019 में मुलाकात हुई थी. इस दौरान दारोगा ने अपना धर्म व नाम छिपाकर युवती से दोस्ती कर ली. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई. आरोप है कि दारोगा ने शादी का झांसा देकर युवती से संबंध बना लिए. पीड़िता का कहना है कि तीन साल तक दारोगा उसे शादी करने का झांसा देता रहा और उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. इस दौयरान पीड़िता कई बार गर्भवती भी हुई, लेकिन आरोपी शादी से पहले बच्चा न होने का हवाला देकर उसका गर्भपात कराता रहा.
ये भी पढ़ें- Sawan 2022: सावन के महीने में महिलाएं जरूर लगाएं मेहंदी, जानें इसका महत्व
शिकायत लेकर पहुंची तो पता चली सच्चाई
पीड़िता युवती का आरोप है कि जब उसने दारोगा पर शादी करने का दबाव बनाया, तो 27 जून की रात करीब 10 बजे वह उसके घर आया. इस दौरान दारोगा ने आइसक्रीम में जहरीला पदार्थ मिलाकर खिलाया. उसकी हत्या करने की कोशिश की. हालत बिगड़ती देख परिजनों ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़िता का कहना है कि जब वह शिकायत लेकर नगर कोतवाली पहुंची तो उसे दारोगा के धर्म व नाम की असलियत पता चली. हकीकत जानकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. इस मामले में पीड़िता ने आरोपी दारोगा को खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है.
ये भी पढ़ें- Vastu Tips: घर पर रखी इन 5 चीजों को फौरन हटा दें, वरना हो सकते हैं कंगाल
अपर पुलिस अधीक्षक ने दिया बयान
वहीं पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया, "गोंडा जिले में तैनात एक सब इंस्पेक्टर वसी अहमद है. जिनके विरुद्ध एक प्रार्थना पत्र महिला द्वारा दिया गया है. आरोप लगाया गया है कि इनके द्वारा झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए गए. इनके प्राप्त प्रार्थना पत्र को प्रभारी महिला थाना गोंडा को अग्रिम वैधानिक कार्रवाई के लिए दिया गया है. इनके द्वारा प्रकरण की जांच करके जो भी विधिक कार्रवाई होगी की जाएगी. प्रार्थना पत्र पर जो भी तथ्य अंकित हैं उसकी जांच करवा कर कार्रवाई की जाएगी. महिला थाना गोंडा और महिला सीओ ट्रेनिंग शिल्पा वर्मा द्वारा जांच की जाएगी."