मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राज्य स्तरीय किसान मेले के जरिए गन्ने के मूल्य में 25 बढ़ाने का ऐलान किया है, अब 315 रुपये मूल्य वाले गन्ने का 350 रुपये कुन्तल मिलेगा.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों के लिए योगी सरकार ने रविवार को बड़ी घोषणा की. सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में आयोजित किसान मेले के में गन्ने का मूल्य 25 रुपए प्रति क्विंटल तक बढ़ाने का ऐलान किया. इस घोषणा के बाद यूपी में अब सामान्य गन्ने का रेट 315 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़कर 340 रुपए और स्टैंडर्ड गन्ने का मूल्य 325 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़कर 350 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है.
आपको बता दें कि यूपी के गन्ना किसान बीते चार साल से अपने उत्पाद का मूल्य बढ़ने की बाट जोह रहे थे, जिनकी आस चुनावी साल में पूरी हो गई है. योगी सरकार बनने के बाद 2017 में गन्ने के दाम 10 रुपए बढ़ाए गए थे. लेकिन उसके बाद से दाम स्थित रहे. पेराई सत्र 2021-22 के लिए गन्ना मूल्य में 25 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है. इससे सर्वाधिक फायदा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों को होगा, क्योंकि उनकी मुख्य खेती गन्ने की ही है.
गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग ने गन्ना मूल्य निर्धारण की जरूरी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं. पंजाब और हरियाणा में भी गन्ना मूल्य प्रति क्विंटल 350 रुपए है. हाल में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री रहते गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी की थी. हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने भी गन्ना मूल्यों में अच्छी खासी बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद यूपी सरकार पर गन्ने का रेट बढ़ाने का दबाव बढ़ गया था.
भाजपा यूपी में 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन से प्रारम्भ होकर आगामी 07 अक्टूबर, 2021 तक 'विकास उत्सव' आयोजित कर रही है. इसके अन्तर्गत राज्य स्तरीय किसान मेला आयोजित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार लखनऊ में राज्य स्तरीय किसान मेले में सम्मिलित हुए. मेले कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों को विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यक्रमों की जानकारी दी गई.
WATCH LIVE TV