Rojgar Mela: युवाओं के लिए खुशखबरी!50 से ज्यादा कंपनियां देगीं 5 हजार नौकरियां, लखनऊ में आज यहां लगेगा रोजगार मेला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1443612

Rojgar Mela: युवाओं के लिए खुशखबरी!50 से ज्यादा कंपनियां देगीं 5 हजार नौकरियां, लखनऊ में आज यहां लगेगा रोजगार मेला

UP Job Fair: उत्तर प्रदेश में आज अल्पसंख्यक युवाओं के लिए विशेष रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. जहां 50 से ज्यादा कंपनी 5 हजार चयनित युवाओं को नौकरी देंगी. 

फाइल फोटो.

UP Job News: उत्तर प्रदेश के युवाओं के पास नौकरी का शानदार मौका है. प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग 16 नवंबर यानी आज लखनऊ के सीतापुर रोड के शिया पीजी कॉलेज परिसर में अल्पसंख्यक युवाओं के लिए विशेष वृहद रोजगार मेले का आयोजन करेगा. जहां 10वीं से लेकर स्नातक पास के लिए रोजगार मिलेगा.यहां 50 से अधिक कम्पनियां 5 हजार नौकरियां लेकर आ रही हैं. जहां इंटरव्यू के जरिए उसी दिन चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. चयनित उम्मीदवारों को नौ हजार से लेकर 20 हजार प्रतिमाह वेतन योग्यता के अनुसार दिया जाएगा.

घर बैठे कर सकते हैं  सेवायोजन के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन
बता दें, मेले में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है.युवा घर बैठे ही सेवायोजन के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, रजिस्ट्रेशन के लिए योग्यता के सभी दस्तावेजों के साथ ही फोटो के साथ ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है. पोर्टल पर नौकरी की जानकारियां भी अपलोड कर दी गई हैं. अभ्यर्थियों की उनकी योग्यता के अनुसार इंटरव्यू किया जाएगा और उन्हें रोजगार दिया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए sewayojan.up.nic.in पर विजिट करें. 

रजिस्ट्रेशन के संबंध में जरूरी जानकारियां
रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 16 वर्ष होनी चाहिए. आधार कार्ड और योग्यता के डॉक्यूमेंट्स में लिखा नाम एक ही होना चाहिए. अपलोड होने वाली फोटो छह महीने से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए. वेतन का निर्धारण योग्यता के अनुरूप कंपनी की ओर से किया जाएगा. साक्षात्कार के लिए आने-जाने का कोई किराया या भत्ता नहीं दिया जाएगा. नौकरी देने में कंपनी के प्रतिनिधियों का निर्णय अंतिम होगा. कंपनी द्वारा निर्धारित वेतनमान पर ही कार्य करना होगा. इंटरव्यू के बाद नौकरी करने या न करने की छूट अभ्यर्थियों के पास होगी, कंपनी नौकरी के लिए बाध्य नहीं कर सकती. अधिक जानकारी के लिए लालबाग स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है. 

बता दें, अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने रोजगार एवं श्रम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को पत्र लिखकर मुस्लिम बहुल इलाकों में विशेष रोजगार मेले आयोजित करने की मांग की थी ताकि अल्पसंख्यक समुदायों के बेरोजगार युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार मिल सके. बीजेपी मुस्लिम समुदाय तक अपनी पहुंच की कोशिश कर रही है.इसी के तहत यूपी के 17 मंडलों में मुस्लिम युवाओं के लिए रोजगार मेला लगाने का फैसला किया है. अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण और श्रम रोजगार विभाग संयुक्‍त रूप से इन मेलों का आयोजन करेंगे.

WATCH: ड्रैगन फ्रूट और स्ट्रॉबेरी की खेती ने बदल दी किस्मत, लाखों रुपए कमा रहे हैं कुशीनगर के किसान

Trending news