रविकिशन से मिलकर बच्ची खुशी से झूम उठी. सांसद ने बच्ची से उसका हालचाल लिया और काम करने की वजह पूछी.
Trending Photos
गोरखपुर: गोरखपुर के सांसद और फिल्म स्टार रवि किशन ने एक छोटी बच्ची की दिवाली को यादगार बना दिया. दरअसल, रविकिशन अचानक आवास विकास कॉलोनी में फुटपाथ पर पिता के साथ दीए और फूल बेंच रही बच्ची के पास पहुंच गए. जहां रविकिशन से मिलकर बच्ची खुशी से झूम उठी. सांसद ने बच्ची से उसका हालचाल लिया और काम करने की वजह पूछी.
अयोध्या में होगा त्रेतायुग जैसा नजारा, 12 लाख दीयों से जगमगाएगी रामनगरी,देखें PHOTOS
बच्ची ने बताया कि उसका नाम आरती है और वह 10वीं में पढ़ती है, साथ ही अपने पिता का काम में हाथ भी बंटाती है. उसकी बेबसी के बारे में यह सब जानकर रविकिशन ने फौरन उसकी मदद का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि पढ़ाई या किसी चीज की उसके कभी भी जरूरत लगे तोव वह उनको जरूर याद करे. साथ ही उसे एक लाख रुपये से आत्मनिर्भर बनाने और सरकारी सहयोग का भरोसा दिलाया.
राजभर ने मुख्तार को बताया गरीबों का मसीहा, बोले- भाजपा सरकार मेरा कत्ल करवा सकती है
वहीं, रवि किशन से मिलने के बाद बच्ची के खुशी का ठिकाना नहीं है. वह सांसद से मिलकर गदगद नजर आ रही है. आरती का कहना है कि इतने बड़े मिलकर ही समझो सब कुछ मिल गया. बता दें, आरती के पिता धर्मेंद्र आवास विकास कॉलोनी में ही रहते हैं और ठेला चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं. इस दिवाली पर दीये, फूल की दुकान लगाई, धनतेरस पर ज्यादा भीड़ होने की वजह से आरती भी पिता की मदद के लिए साथ थी. जहां उसकी मुलाकात सांसद रविकिशन से हो गई.
WATCH LIVE TV