Hamirpur: 13 दिन से गायब किशोरी की लाश झाड़ियों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. बॉडी पर कैमिकल डाला गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Trending Photos
हमीरपुर में एक युवती का अधजला शव गांव की झाड़ियों में पड़ा मिला. जिसके बाद एसपी शुभम पटेल, फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की.
बताया जा रहा है कि हमीरपुर जिले के राठ थाना क्षेत्र से 13 दिन पहले गांव के युवक के साथ पीड़ित की नाबालिग पुत्री भाग गई. जिसकी तलाश के लिए लड़की के पिता ने पुलिस से गुहार लगाई थी. गुरुवार सुबह पीड़ित की पुत्री का अधजला शव मिलने से हड़कंप मच गया.
पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी पिता-पुत्र को हिरासत में लिया है. शव की शिनाख्त गांव की उमा कुशवाहा (16) के रूप में हुई है. औड़ेरा गांव के बाहर नाले के पास किशोरी का शव मिला. किशोरी के पिता घनश्याम कुशवाहा का कहना है कि 12 फरवरी को गांव का हरिश्चंद्र कुशवाहा उनकी बेटी को अपने साथ भगा कर ले गया. जिसके बाद उन्होंने 16 फरवरी को कोतवाली में तहरीर दी. इस दौरान वह अपनी बेटी की तलाश करते रहे. कोतवाली के चक्कर काटे लेकिन पुलिस ने भी उनकी नहीं सुनी.
शव के पड़े होने की सूचना पुलिस को लकड़ी काटने गए ग्रामीणों ने दी. कमर तक ऊपरी हिस्सा जला शव मिला है. साथ ही शव बुरी तरह से सड़ भी चुका है.जहां शव मिला है वहां से करीब सौ मीटर पहले मृतका की चप्पलें पड़ी मिलीं हैं. साथ ही मृतका के एक पैर की पायल भी गायब है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारणों का खुलासा होगा. राठ कोतवाल भरत कुमार ने बताया कि शव करीब दस दिन पुराना है. साथ ही शव पर केमिकल डाला गया है. केमिकल में तेजाब है या और कुछ ये जांच के बाद साफ हो पाएगा. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.