UP chunav 2022 के क्रम में UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने Zee News को Exclusive इंटरव्यू दिया है. यह इंटरव्यू Zee News के एडिटर इन चीफ सुधीर चौधरी (Sudhir Chaudhary) ने लिया है. इसमें ही योगी ने पीएम मोदी से अपने तालमेल पर बात की.
Trending Photos
लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) के इस दौर में उप्र के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM narendra modi) की जोड़ी की केमिस्ट्री पर काफी चर्चा की जाती रही है. अब अपने और प्रधानमंत्री के बीच के रिश्ते पर खुद उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रकाश डाला है. हाल ही में Zee News के एडिटर इन चीफ सुधीर चौधरी ने सीएम योगी आदित्यनाथ का एक इंटरव्यू (Yogi Adityanath Exclusive interview) लिया तो उसमें कुछ सवालोंं के जवाब देते हुए योगी आदित्यनाथ ने यूपी के सीएम और देश के पीएम की डबल इंजन जोड़ी (Yogi Modi double engine) के बारे में काफी कुछ कहा.
संंयोग देखिए कि इस इंटरव्यू के लिए जाने से पहले सीएम योगी प्रधानमंत्री मोदी से वीडियो कॉल के माध्यम से बात कर रहे थे, और इस इंटरव्यू में आने के बाद Zee News के एडिटर-इन-चीफ सुधीर चौधरी ने उनसे सवाल पूछा कि, ‘उप्र विधानसभा चुनावों में प्रधानमंत्री का कितना इंवॉल्वमेंट है और आपका पीएम मोदी से कैसा तालमेल है और पीएम-सीएम की जोड़ी कैसे काम करती है?
इसके जवाब में सीएम योगी बोले कि प्रधानमंत्री जी देश के नेता हैं. हम सभी के मार्गदर्शक हैं. उनकी ही प्रेरणा से हम काम कर रहे हैं. पीएम मोदी हर दम, हर समय UP के साथ ही रहते हैं. कोरोना काल में भी वे UP की जनता से वर्चुअल माध्यम से संवाद करते रहे थे.
क्या मुस्लिमों को डराने 'चचा जान-अब्बा जान' जुमले का इस्तेमाल करते हैं CM Yogi?
पीएम मोदी द्वारा उत्तर प्रदेश में तूफानी दौरे करने और इस प्रदेश के लिए खास वक्त निकालने की बात सुधीर चौधरी ने इंटरव्यू में उठाई और पूछा कि इस बार का यूपी विधानसभा चुनाव आपके काम पर या पीएम मोदी के नाम पर लड़ा जा रहा है? तो सीएम योगी ने उत्तर दिया कि मार्गदर्शन और विजन पीएम मोदी का है. उनके विजन को जमीनी स्तर पर मूर्त रूप देने का काम हम सब मिलकर कर रहे हैं. यूपी में इस समय डबल इंजन सरकार है, जो विकास को गति देने का काम कर रही है.
आखिर सीएम योगी को क्यों करना पड़ा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को फोन..पढ़ें क्या हुई बात?
अमित शाह से रिश्तों पर भी प्रकाश डाला
योगी आदित्यनाथ ने गृह मंत्री अमित शाह से अपनी केमिस्ट्री पर बात करते हुए कहा कि 2014 में यूपी के प्रभारी होने के नाते अमित शाह जी ने ही यूपी के पिछले चुनावों की रणनीति बनाई थी, जिनमें बीजेपी को सफलता मिली थी. हमारे पिछले विधानसभा चुनाव 2017 के वक्त वो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे तो उनके मार्गदर्शन में ही चुनाव लड़ा गया. हमारी आगामी चुनावों की रणनीति पर उनसे लगातार बातचीत होती रहती है.
WATCH LIVE TV