नवंबर महीने में फेस्टीवल्स की काफी लंबी लिस्ट है. धनतेरस, दिवाली, भाई दूज, छठ पूजा, गुरुनानक जयंती जैसी कई छुट्टियां पड़ने वाली है. (Bank Holidays November) इसके चलते कुल मिलाकर बैंक 11 दिन की बंद रहेंगें.
Trending Photos
Bank Holidays in November 2021: त्योहारों का सीजन शुरु हो चुका है. नवंबर के महीने में लगातार पहले ही हफ्ते से छुट्टियां भी शुरु हो जाएंगी. इन सब छुट्टियों के साथ नवंबर में बैंकों में भी 17 दिनों तक काम नहीं होगा. महीने के शुरू होते ही दिवाली और छठ पूजा जैसे बड़े पर्व हैं. नवंबर में अगर आप भी कोई बैंक से जुड़े काम करने की सोच रहे हैं तो पहले नीचे दी गई हॉलीडे लिस्ट चेक कर लें. (Bank Holidays November) फेस्टिव सीजन के चलते अगले महीने में 17 दिन बैंक बंद रहेंगे.
राहुल गांधी को अठावले की सलाह, दलित से शादी कर लें तो दिमाग हो जाएगा स्थिर
17 दिन बंद रहेंगे बैंक
देश के अलग-अलग राज्यों में बैंकों के लिए नवंबर में 11 छुट्टियां तय की गई हैं. नवंबर महीने में फेस्टीवल्स की काफी लंबी लिस्ट है. धनतेरस, दिवाली, भाई दूज, छठ पूजा, गुरुनानक जयंती जैसी कई छुट्टियां पड़ने वाली है. (Bank Holidays November) इसके चलते कुल मिलाकर बैंक 11 दिन की बंद रहेंगें, इसके साथ 4 रविवार और 2 शनिवार मिलाकर कुल 17 दिन बैंकों में कोई काम नहीं होगा.
आजम खान और उनके खानदान पर इतने मुकदमे दर्ज कि शायद वे गिनती भी न कर पाएं
RBI ने जारी की गाइडलाइन
बता दें आरबीआई ( Resereve Bank of India) की ओर से बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है. ताकि लोगों को कामकाज में कोई परेशानी न हो. हालांकि बैंकों की 17 छुट्टियां पूरे देश के लिए हैं. अगर बात करें सिर्फ उत्तर प्रदेश की तो शनिवार और रविवार को लेकर राज्य में 12 छुट्टियां हैं.
नीलम गिरी और शिल्पी राज का छठ गीत 'खोली नजरिया' ने रिलीज होते ही मचाया धमाल, यहां देखें Video
देखें बैंकों में छुट्टियों की लिस्ट
4 नवंबर - दिवाली, अमावस्या, काली पूजा
5 नवंबर - दिवाली, गोवर्धन पूजा
6 नवंबर - भाई दूज, चित्रगुप्त जयंती, लक्ष्मी पूजा
7 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
10 नवंबर - छठ पूजा, डाला छठ
11 नवंबर - छठ पूजा
13 नंवबर – शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
14 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
19 नवंबर - गुरु नानक जंयती
21 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
27 नवंबर – शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
28 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
WATCH LIVE TV