इमरान मसूद बोले: सपा-कांग्रेस और अन्य छोटे दल गठबंधन करें, वरना BJP को रोकना मुश्किल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1011318

इमरान मसूद बोले: सपा-कांग्रेस और अन्य छोटे दल गठबंधन करें, वरना BJP को रोकना मुश्किल

कांग्रेस नेता इमरान मसूद का कहना है कि समाजवादी पार्टी बड़ा दल है. उसका वोट शेयर ज्यादा है. उसको बड़े भाई की भूमिका अपनानी चाहिए. समाजवादी पार्टी को ईमानदारी से गठबंधन का विकल्प अपनाना चाहिए. 

इमरान मसूद (L), अखिलेश यादव (R).

सहारनपुर: अगले साल की शुरुआत में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी को प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के नेतृत्व पर काफी भरोसा है. कांग्रेस के तमाम बड़े और वरिष्ठ नेता यह कह चुके हैं कि प्रियंका यूपी चुनाव में पार्टी का चेहरा होंगी. लेकिन कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और यूपी के सहारनपुर से ताल्लुक रखने वाले इमरान मसूद (Congress Leader Imran Masood) की राय जुदा है.

भाजपा से लड़ाई लेने की क्षमता सिर्फ समाजवादी पार्टी में है
वह मानते हैं कि उत्तर प्रदेश में भाजपा को चुनौती देने की क्षमता सिर्फ समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में हैं. सपा को नजरअंदाज कर भाजपा के खिलाफ कोई लड़ाई नहीं जीती जा सकती. प्रियंका गांधी के चेहरे पर उत्तर प्रदेश चुनाव लड़ने से कांग्रेस (Congress Party) को फायदा होगा, इस कथन में भी इमरान मसूद विश्वास नहीं रखते. उनका कहना है कि कांग्रेस को पहले 'सर्वाइव' तो करने दीजिए.

बिना गठबंधन किए भारतीय जनता पार्टी को नहीं हरा सकते
इमरान मसूद का कहना है कि उत्तर प्रदेश में यदि भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) को सत्ता से हटाना है और ईमानदारी से लड़ाई लड़नी है तो गठबंधन होना चाहिए. सभी मिलकर लड़ेंगे तभी यह संभव हो पाएगा. सपा के साथ गठबंधन को लेकर क्या उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से बातचीत की है? इस सवाल पर इमरान मसूद का कहना है कि जब मैं टीवी प्लेटफॉर्म पर बोल रहा हूं तो सारी बातें क्लियर हैं. यहां बोल रहा हूं तो जाहिर सी बात है, पार्टी फोरम पर भी बोला होगा.

यह सही समय है, सपा व कांग्रेस को गठबंधन करना चाहिए
कांग्रेस नेता इमरान मसूद का कहना है कि समाजवादी पार्टी बड़ा दल है. उसका वोट शेयर ज्यादा है. उसको बड़े भाई की भूमिका अपनानी चाहिए. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party-Congress Alliance) को ईमानदारी से गठबंधन का विकल्प अपनाना चाहिए. पिछली बार चुनाव के टाइम पर सपा और कांग्रेस गठबंधन की घोषणा की गई थी. इस बार अभी गठबंधन की घोषणा करनी चाहिए, तब फायदा होगा. समय मिलेगा तो सभी दलों के कार्यकर्ता एक दूसरे के साथ सामंजस्य बैठा सकेंगे. यदि सामंजस्य नहीं बैठेगा तो चुनाव कैसे लड़ेंगे.

यूपी में वोटों का बंटवारा नहीं रुका, तो भाजपा का आना तय
उत्तर प्रदेश के सियासी मूड के बारे में पूछे जाने पर इमरान मसूद ने कहा, ''भाजपा सरकार ने पांच साल में एक भी ऐसा काम नहीं किया, जिसके जरिए वह जनता का वोट लेने का हक जता सके. इतनी बड़ी बहुमत वाली सरकार के खिलाफ इतनी ज्यादा नाराजगी पहले कभी नहीं देखी गई. लेकिन उसके हक में जो एक बात जा रही है, वह यह है कि विपक्ष खेमों में बंटा हुआ है. वोटों का विभाजन बीजेपी की ताकत बना हुआ है. वोटों का विभाजन नहीं रुका तो भाजपा को सत्ता में वापसी करने से नहीं रोक सकते.''

WATCH LIVE TV

Trending news