Income Tax Raid in Kanpur Unnao: कानपुर की दिग्गज कंपनी के परिसरों पर शुक्रवार को आयकर विभाग की छापेमारी हुई. आयकर विभाग की कई टीमें कृष्णा टॉवर पहुंचीं और दस्तावेजों को खंगाला.
Trending Photos
Income Tax Raid in Kanpur: कानपुर में फुटवियर निर्माता कंपनी यूरो फुटवियर के ठिकानों पर आयकर विभाग की शुक्रवार को छापेमारी हुई. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने फुटवियर कंपनी के कानपुर, उन्नाव समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की.कानपुर के कृष्णा टॉवर स्थित यूरो फुटवियर के ऑफिस में टीमें पहुंचीं. फुटवियर कम्पनी के कर्मचारियों से पूछताछ के बाद दस्तावेज कब्जे में लेकर टीम कर रही पड़ताल.