Lucknow IT Raid: लखनऊ में हवाला कारोबारियों के घर Income Tax का छापा, 3 करोड़ रुपये बरामद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1078641

Lucknow IT Raid: लखनऊ में हवाला कारोबारियों के घर Income Tax का छापा, 3 करोड़ रुपये बरामद

Lucknow IT Raid: विधानसभा चुनाव को देखते हुए यूपी के राजधानी लखनऊ के कई कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है. सूत्रों के मुताबिक इस दौरान तीन करोड़ रुपये कैश बरामद किया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि छापेमारी कि ये कार्रवाई विधानसभा चुनाव में लगने वाली काली कमाई को रोकने के लिए किया गया है....

प्रतीकात्मक फोटो

लखनऊ: कानपुर और कन्नौज के चर्चित कारोबारी पीयूष जैन पर शिकंजा कसने के बाद अब आयकर विभाग (Income Tax) लखनऊ (Lucknow) के चार कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है. वजीरगंज थाना क्षेत्र के रकाबगंज इलाके में सुपारी के व्यापारी नरेंद्र अग्रवाल (Narendra Aggarwal) के घर इनकम टैक्स की रेड (IT Raid) मारी गई है. आयकर के करीब दो दर्जन से ज़्यादा अधिकारी इस मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं और अग्रवाल के घर के बाहर अब भी पुलिस फ़ोर्स मौजूद है. अमित अग्रवाल के घर भी आयकर विभाग की छापेमारी की गई है.

यूपी-उत्तराखंड हलचल: आज इन राजनीतिक खबरों पर रहेगी पूरे दिन नजर, जिसका होगा आप पर असर, फटाफट पढ़ें

चार कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग ने लखनऊ के रकाबगंज इलाके में चार कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है जिनका संबंध हवाला कारोबार से बताया जा रहा है. रकाबगंज इलाके में नरेंद्र अग्रवाल के घर पर शनिवार देर रात से आयकर विभाग की टीम मौजूद है. अग्रवाल इलाके के बड़े सुपारी बताए जाते हैं. हालांकि सूत्रों के मुताबिक, उनके हवाला कारोबार से जुड़े का शक है. जांच में टैक्स चोरी के तमाम दस्तावेज बरामद होने की संभावना जताई जा रही है.

अब तक तीन करोड़ की रकम जब्त
मिली जानकारी के मुताबिक, अग्रवाल के ठिकानों से अब तक करीब तीन करोड़ से अधिक की रकम जब्त की जा चुकी है. फिलहाल छापेमारी खत्म हो गई है और पेपर वर्क जारी है.

ये था मामला
ये मामला शुक्रवार को गोण्डा में चेकिंग के दौरान एक कार से 65 लाख रुपये की बरामदगी से जुड़ा हुआ है. जिसके बाद आयकर विभाग ने कार्रवाई करते हुए रकाबगंज इलाके में छापेमारी की है. रविवार शाम तक की जांच में लगभग 3 करोड़ रुपये की नकदी बरामद होने की बात सामने आई है. उपजिलाधिकारी और उड़न दस्ते ने बीते 21 जनवरी को अभियान के दौरान दो वाहनों से 65 लाख रुपये की नकदी और चुनाव सामग्री बरामद की थी. वाहन में सवार लोग बरामद रुपये का कोई साक्ष्य नहीं दे सके. टीम ने इस रकम को हवाला का मानते हुए जब्त किया गया.

Weather Upadate: उत्तर भारत में ठंड-कोहरे का डबल अटैक, जनवरी में बारिश ने तोड़ा 122 साल का रिकॉर्ड,सूर्य देवता के दर्शन दुर्लभ

UP Vidhan Sabha Chunav 2022: यूपी में कांग्रेस को VOTE देकर खराब न करें मतदान, लोगों की नजर में ये वोट कटवा पार्टी-मायावती

WATCH LIVE TV

 

Trending news