WTC 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में कमेंट्री करता दिखेगा RCB का ये खिलाड़ी! इन पूर्व क्रिकेटर्स के नाम भी शामिल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1720295

WTC 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में कमेंट्री करता दिखेगा RCB का ये खिलाड़ी! इन पूर्व क्रिकेटर्स के नाम भी शामिल

WTC Final 2023: आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैदान पर जंग देखने को मिलेगी. दोनों टीमें लंदन के ओवल मैदान पर आमने-सामने होंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से कमेंट्री पैनल में शामिल पूर्व खिलाड़ियों के नाम आये हैं. 

WTC 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में कमेंट्री करता दिखेगा RCB का ये खिलाड़ी! इन पूर्व क्रिकेटर्स के नाम भी शामिल

WTC Final 2023: आईपीएल का रोमांच खत्म होने के बाद अब क्रिकेट फैंस की निगाहें आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले पर हैं. जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैदान पर जंग देखने को मिलेगी. दोनों टीमें लंदन के ओवल मैदान पर आमने-सामने होंगी. भारतीय टीम के कई खिलाड़ी मैदान पर पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से मैच के दौरान कमेंट्री पैनल में शामिल कमेंट्रेटर्स के नाम आये हैं. 

ये खिलाड़ी कमेंट्री करते हुए आ सकते हैं नजर 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई पूर्व खिलाड़ी कमेंट्री करते हुए नजर आने वाले हैं. जिसमें सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री और दिनेश कार्तक का नाम सामने आए हैं. इसके अलावा कहा जा रहा है कि श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर कुमार संगाकारा भी को इसमें जगह दी गई है. गौरतलब है कि गावस्कर, रवि शास्त्री और कुमार संगाकार इससे पहले भी कमेंट्री करते हुए नजर आ चुके हैं.

इससे अलावा रिपोर्ट्स के मुताबिक कमेंटेटर्स की लिस्ट में नासिर हुसैन, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग, मैथ्यू हेडन और जस्टिन लैंगर को भी शामिल किया गया है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन कमेंट्री का अच्छा अनुभव है. वे कई इंटरनेशनल मुकाबलों में कमेंट्री कर चुके हैं. 

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच से जुड़ी डिटेल 
तारीख - 7 से 11 जून 
समय - दोपहर 3 बजे से
जगह - लंदन का ओवल मैदान
प्राइज मनी - विजेता को - लगभग 13 करोड़, उपविजेता - 6.5 करोड़ 

ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर.

भारतीय टीम का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, इशान किशन.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.

Trending news