IND Vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का आखिरी मैच मध्यप्रदेश के इंदौर स्टेडियम में 24 जनवरी को खेला जाएगा. इससे पहले सूर्यकुमार यादव समेत कई खिलाड़ी बाबा महाकाल के दरबार में दर्शन करने पहुंचे.
Trending Photos
IND Vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैंचों की वनडे सीरीज (IND vs NZ ODI Series) का आखिरी मुकाबला मध्यप्रदेश के इंदौर स्टेडियम (Indore) में 24 जनवरी को खेला जाएगा. भारतीय टीम जहां दो मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है, टीम की निगाहें आखिरी मैच भी जीतकर सीरीज को क्लीन स्वीप करने पर होंगी, वहीं मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने नेट प्रैक्टिस की, वहीं सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) समेत कई खिलाड़ी बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे.
23 जनवरी की सुबह टीम इंडिया के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) , कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav), वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. सभी धोती सोला की वेषभूषा में दिखाई दिए. जहां सभी ने बाबा महाकाल की भस्म आरती की और महाकाल का जलाभिषेक किया. इस दौरान प्रांणढ़ भोलेनाथ के जयकारों से गूंजता नजर आया. बता दें कि आखिर वनडे मैच इंदौर में 24 जनवरी को दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा.
मीडिया से बातचीत के दौरान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि हमने क्रिकेटर ऋषभ पंत के जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना की है. उनकी टीम में वापसी टीम इंडिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. सूर्या ने आगे कहा, हम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीत पहले ही जीत चुके हैं. अब हमारी निगाहें सीरीज के अंतिम मुकाबले पर हैं.
गौरतलब है कि क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का इलाज मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में चल रहा है. हाल ही में उन्होंने अपनी सर्जरी के सफल होने की जानकारी ट्विटर पर शेयर की थी. जिसके बाद माना जा रहा है कि जल्द ही उनकी अस्पताल से छुट्टी हो सकती है. वहीं अगर सब कुछ ठीक रहा तो हो सकता है कि वह 2024 वनडे विश्वकप में खेलते भी दिखाई दें.