India vs Sri Lanka: टीम इंडिया 24 फरवरी को करीब साढ़े तीन साल बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने जा रही है. इससे पहले यहां भारत का वेस्टइंडीज से मुकाबला हुआ था. इस मैच में रोहित शर्मा के शानदार शतक की वजह से टीम इंडिया ने मैच जीत था.
Trending Photos
लखनऊ: भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच आज टी-20 मुकाबले होंगे. तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच आज यानी गुरुवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है. इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) का पलड़ा भारी है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की ने हाल में वेस्टइंडीज को अपने घर में वनडे और टी20 सीरीज में हराया था. भारतीय समयानुसार यह मैच शाम 7:00 बजे शुरू होगा. जिसका शुभारंभ मशहूर क्रिकेटर सुनील गावस्कर स्टेडियम में लगी घंटी बजाकर करेंगे.
कहीं टॉयलेट फ्लश करने पर, तो कहीं नहीं करने पर मिलती है सजा, इन देशों में है अजीबोगरीब कानून!
सिर्फ 500 लोगों को बैठने की अनुमति
बता दें, टीम इंडिया 24 फरवरी को करीब साढ़े तीन साल बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने जा रही है. इससे पहले यहां भारत का वेस्टइंडीज से मुकाबला हुआ था. इस मैच में रोहित शर्मा के शानदार शतक की वजह से टीम इंडिया ने मैच जीत था. बीते मंगलवार को दोनों ही टीमें लखनऊ पहुंच गई थीं. बुधवार को टीम ने अभ्यास भी किया है. हालांकि आम जनता स्टेडियम में जाकर मैच का लुत्फ नहीं उठा पाएगी. कोविड प्रोटोकॉल के चलते मैदान में सिर्फ 500 लोगों को ही अनुमति दी गई है.
बाराबंकी में बोले असदुद्दीन ओवैसी: हमने देश का नमक खाया है या मोदी का ?
खेल के लिए पिच तैयार
मैच के दौरान कोई परेशानी न हो इसके लिए सभी चीजों का ध्यान रखा गया है. लाइट टेस्टिंग का काम पूरा कर लिया गया है. पिच की देखभाल के अलावा आउट फील्ड पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है. लाल और काली मिट्टी वाली पिचें बनाई गई है. हालांकि भारतीय बोर्ड को तय करना है कि किस तरह की पिच पर वह इस मुकाबले को खेलना चाहता है. साथ ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों का डाइट चार्ट और खाले की सूची भी तैयार की गई है.
Aadhaar Update: इस तरीके से कभी खराब नहीं होगा आपका आधार कार्ड! लगेंगे बस 50 रुपये
सुबह से छाए हुए हैं बादल
आने वाले दिनों में लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में लोगों को खूब क्रिकेट देखने को मिलने वाला है, लेकिन इसकी एक झलक गुरुवार को फैंस ले सकेंगे. जब भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी. हालांकि बता दें, लखनऊ में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं, लेकिन यह मैच शाम 7 बजे से शुरू होने वाले है, तो इससे खेल में दिक्कत नहीं होगी.
ये हैं दोनों टीमों के खिलाड़ी
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रिव बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान.
श्रीलंका की टीम: दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, चरित असलंक, दिनेश चंडीमल, दनुष्का गुणाथिलका, कामिल मिशारा, जनीथ लियानागे, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरु कुमारा, बिनुरा फर्नांडो, शिरन थेकनांडो, महेश तीक्षना, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, आशियान डैनियल.
WATCH LIVE TV