Indian Air Force Day 2022 Wishes Quotes: आज यानी 8 अक्टूबर को हर साल वायुसेना दिवस मनाया जाता है.आज़ादी से पहले वायुसेना को रॉयल इंडियन एयरफोर्स के नाम से जाना जाता था.
Trending Photos
Indian Air Force Day Wishes: देश आज भारतीय वायुसेना दिवस (IAF Day) मना रहा है. चंडीगढ़ के सुखना झील परिसर में समारोह है. इंडियन एयरफोर्स डे परेड के बाद फ्लाई पास्ट और एयर शो होगा. आज इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force Day) के 90 साल पूरे हो रहे हैं. हर साल इस दिन को एयरफोर्स डे के रूप में पूरे देश में मनाया जाता है. इस बार इसका आयोजन चंडीगढ़ में हो रहा है.
हर साल 8 अक्टूबर को हर साल वायुसेना दिवस मनाया जाता है. आज़ादी से पहले वायुसेना को रॉयल इंडियन एयरफोर्स के नाम से जाना जाता था. एयरफोर्स डे के मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं मैसेज, कोट्स और शुभकामना संदेश लेकर आएं हैं जोकि आप अपनों को भेज कर बधाई दे सकते हैं.
मैसेज और कोट्स
1- Happy Indian Air Force Day 2022
हमारी उड़ानों में दम है इतना
हमारी उड़ानों में दम है इतना
कि मौत भी सामने आए तो
कहते हैं कि रुक जा जरा
अभी देश के दुश्मन बाकी हैं... मारने के लिए
2- भारतीय वायु सेना दिवस की बधाई
उड़ाओगे हमारी नींदें अगर, तो हम चैनो सुकून भी छीन लेंगे. अभी तो सिर्फ आग बरसी है आसमां से,दोबारा आंख दिखाई तो जमीन भी छीन लेंगे.
3-हैप्पी इंडियन एयरफोर्स डे 2022
पंख उनकी जरूरत नहीं, वो लोग जज्बे से हवाओं में हैं, इश्क किया देश की मिट्टी से, जिन्दगी सुपुर्द देश की वफाओं में हैं.
4-भारतीय वायु सेना दिवस की बधाई
ऊंचे इरादे, ऊंची उड़ान,भारतीय वायु सेना सबसे महान
5-हैप्पी इंडियन एयरफोर्स डे 2022
हम भारतीय वायु सेना का दिल से सम्मान करते हैं
हिमालय भी छोटा लगता है जब वो अपना उड़ान भरते हैं.
6-हैप्पी इंडियन एयरफोर्स डे 2022
धरती से लेकर आसमान, हर जगह हम देते हैं, देश की सुरक्षा का पैगाम।
7-वायु सेना दिवस की शुभकामनाएं!
हम अपने असली नायकों की वजह से एक आजाद देश में रहते हैं. वायु सेना दिवस की शुभकामनाएं!
8-या तो मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा, या फिर उसमें लिपटकर आऊंगा, लेकिन वापस जरूर आऊंगा- कैप्टन विक्रम बत्रा.
9-वायु सेना दिवस की शुभकामनाएं! जय हिन्द!
आजादी अनमोल है. हवा में लहराता हमार तिरंगा हमारी आजादी का प्रतीक है. इसकी रक्षा करने वाले सैनिकों को नमन.
हमेशा से वायुसेना दिवस की परेड और फ्लाई-पास्ट राजधानी दिल्ली से सटे हिंडन एयर बेस पर होती थी, लेकिन इस साल इसे चंडीगढ़ के प्रसिद्ध सुकना लेक के आसमान में देखने को मिलेगा. जिसकी गड़गड़हाट चीन से लेकर पाकिस्तान तक की सीमाओं तक सुनाई पड़ेगी.
जल्द शुरू होगी अग्निवीर जवानों की भर्ती प्रक्रिया
भारतीय वायु सेना (Air Force) में अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर जवानों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इसके लिए जल्द ही दो हफ्ते बाद आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत की जा सकती है. हालांकि इससंबंध में कोई आधिकारिक तिथि सामने नहीं आई है. लेकिन सेंट्रल एयरफोर्स सिलेक्शन बोर्ड (CASB) ने अपनी वेबसाइट पर यह सूचना अवश्य साझा कर दी है कि नवंबर 2022 के पहले हफ्ते में आवेदन की शुरुआत हो जाएगी.
Indian Air Force Day 2022: इंडियन एयरफोर्स डे आज, देश का गर्व है हिंडन एयरफोर्स स्टेशन
आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 8 अक्टूबर के बड़े समाचार
History: आज ही के दिन 1932 में हुआ था भारतीय वायु सेना का गठन, जानें 8 अक्तूबर का इतिहास