Trending Photos
Indain railway: भारतीय रेलवे में रोज लाखों यात्री सफर करते है. रेलवे भी यात्रियों के सफर को आरामदायक और सुरक्षा पर ध्यान देने की हर मुमकिन कोशिश करती है, जिससे रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पड़े. सफर के दौरान आपणए देखा होगा कि रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में चढ़कर रेल यात्रियों से जबरन पैसा वसूली करते हैं, जिससे रेल में यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पढ़ता है. इसी वाक्य को रोकने के लिए रेलवे ने यात्रियों को परेशान करने और जबरन वसूली करने के लिए तीन दिवसीय अभियान चलाया. इसन अभियान में रेल पुलिस ने लगभग 85 किन्नरों को गिरफ्तार किया और उनसे भारी जुर्माना वसूला.
Bareilly crime: किन्नरों ने की बर्बरता, अपने ही ड्राइवर को बेहोश करके काट डाला प्राइवेट पार्ट
यात्रियों ने की थी ट्विटर और रेल मदद एप पर शिकायत
किन्नरों द्वारा खूद को परेशान करने व जबरन वसूली का शिकार होने पर कुछ यात्रियों ने ट्विटर और रेल मदद एप पर शिकायत इस घटा न=की शिकायत कर कार्रवाई की माँ की थी. यात्रियों की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए रेलवे पुलिस ने तीन दिवसीय अभियान चलाकर 85 किन्नरों को हिरासत में लिया और उनपर कानूनी कार्रवाई की.
85 किन्नरों से रेलवे ने वसूला 64 हजार रुपये जुर्माना
तीन दिवसीय अभियान में किन्नरों और ट्रांसजेंडरों की धर पकड़ की गई. इस विशेष अभियान के दौरान रेलवे सुरक्षा बल ने विभिन्न रेलखंडों पर ट्रेन में लगभग 85 किन्नरों और ट्रांसजेंडरों को यात्रियों को परेशान करते हुए पकड़ा और इनसे करीब 64 हजार रुपये जुर्माने के रूप में वसूले.