अहमदाबाद स्पेशल और साबरमती एक्सप्रेस, गोरखपुर-वलसाड स्पेशल ट्रेन के संचालन से अवध एक्सप्रेस स्पेशल में यात्रियों को लंबी वेटिंग मिलती है, लेकिन इस फेस्टिवल स्पेशल से इन यात्रियों को इस वेटिंग से राहत मिलेगी...
Trending Photos
लखनऊ: दिवाली के बाद रेलवे कुछ शहरों के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (Festival Special Trains) चलाने जा रहा है. दरअसल, बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर अपने घरों से गुजरात के कई शहरों को वापस लौटेंगे. दिवाली के बाद लखनऊ और आसपास के शहर यानी- गोंडा, बहराइच, बस्ती, बाराबंकी सहित कई जिलों से भी प्रवासी अपने कामकाज पर लौटेंगे. ऐसे में उनकी यात्रा को आसान करने के लिए रेलवे ने ये फैलसा लिया है. बताया जा रहा है कि ये ट्रेन गोरखपुर से लखनऊ होकर कन्नौज के रास्ते रवाना होगी. इसी को ध्यान में रखते हुए गोरखपुर से 5 और 12 नवंबर को फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी.
इन रूटों से होकर गुजरेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन
यह ट्रेन खलीलाबाद, बस्ती , गोंडा होकर लखनऊ से सुबह 10:15 बजे चलेगी. इसके बाद कन्नौज, फर्रूखाबाद, कासगंज , मथुरा, अछनेरा , भरतपुर, कोटा, नागदा , रतलाम, वडोदरा, सूरत होते हुए दोपहर 12:10 बजे वलसाड पहुंचेगी. इसके साथ ही वापसी में 05302 वलसाड-गोरखपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन छह व 13 नवंबर को वलसाड से दोपहर 2:05 बजे रवाना होगी. ट्रेन अगले दिन दोपहर 2:50 बजे लखनऊ होते हुए गोरखपुर रात आठ बजे पहुंचेगी.
ये सुविधा होंगी मौजूद
इस ट्रेन में लिंक हॉफमैन बुश (एलएचबी) एक जनरेटर सह लगेज यान, सेकेंड सीटिंग क्लास की 20 बोगियां होंगी. रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर वलसाड स्पेशल ट्रेन के संचालन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके साथ ही सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉरमेशन सिस्टम (क्रिस) को सेकेंड सिटिंग क्लास का रेल आरक्षण शुरू करने के भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.
दिवाली से पहले आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मिली मासिक मानदेय की सौगात, बढ़े इतने हजार रुपये
इन यात्रियों को वेंटिग से मिलेगी राहत
अहमदाबाद स्पेशल और साबरमती एक्सप्रेस, गोरखपुर-वलसाड स्पेशल ट्रेन के संचालन से अवध एक्सप्रेस स्पेशल में यात्रियों को लंबी वेटिंग मिलती है, लेकिन इस फेस्टिवल स्पेशल से इन यात्रियों को इस वेटिंग से राहत मिलेगी. कुछ मीडिया रिर्पोट्स के मुताबिक दीपावली पर अपने घर आए करीब पांच हजार यात्री अब भी गुजरात जाने वाली ट्रेनों की स्लीपर और एसी क्लास में वेटिंग लिस्ट में हैं. इस को देखते हुए रेलवे प्रशासन इन ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियों की भी व्यवस्था कर रहा है. इसके साथ ही एक मॉनीटरिंग सेल भी बनाया गया है जहां वेटिंग लिस्ट का पता चल सके.
WATCH LIVE TV