सीएम आदित्यनाथ योगी ने आईपीएस अफसर अलंकृता सिंह को निलंबित कर दिया है. उन पर आरोप है कि पद पर रहते हुए बगैर अनुमति के विदेश चली गईं और काफी लंबे समय से विभाग में कोई जानकारी नहीं दी.
Trending Photos
लखनऊः आईपीएस अफसर अलंकृता सिंह सस्पेंड कर दी गई हैं. महीनों से लापता अलंकृता सिंह ने एडीजी को व्हाट्सएप कॉल के जरिए लंदन में होने की बात बताई थी. अलंकृता सिंह अवकाश मंजूर कराए बिना ही ड्यूटी से अनुपस्थित चल रही थीं. राजकीय कार्यों के प्रति लापरवाही के चलते उन्हें दोषी पाया गया है, जिसके चलते उन्हें निलंबित कर दिया गया है. वहीं, आईपीएस अधिकारी शासकीय अनुमति लिए बगैर ही विदेश चली गईं. बता दें विदेश जाने के लिए सरकार से इजाजत लेनी होती है.
Whatsapp पर आए ये मैसेज, तो फौरन कर दें डिलीट, रिप्लाई करने की गलती की तो पछताएंगे
काफी लंबे समय से चल रही थीं अनुपस्थित
आईपीएस अधिकारी अलंकृता सिंह को आज निलंबित कर दिया गया. अलंकृता सिंह पर आरोप है कि वह पद पर रहते हुए बगैर अनुमति के विदेश चली गईं और काफी लंबे समय से विभाग में कोई जानकारी नहीं दी. बता दें कि अलंकृता ने 19 फरवरी 2021 को अपर पुलिस महानिदेशक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन को व्हाट्सएप कॉल के जरिए बताया कि वह लंदन में है. वह लगातार 20 अक्टूबर 2021 तक अनुपस्थित थीं. तभी से वह लगातार अनुपस्थित चल रही हैं, जिसके बाद उन्हें अब निलंबित कर दिया गया है.
भूलकर भी न करें इन ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, वरना जेब करनी पड़ेगी ढीली
यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, 2008 बैच की आईपीएस अफसर अलंकृता सिंह लखनऊ में अपने पद पर नियुक्त रहते हुए विदेश जाने से पहले उन्होंने शासन की स्वीकृत नहीं प्राप्त की. बाद में पता चला कि वह दफ्तर नहीं आ रही है. उस वक्त अलंकृता सिंह पुलिस अधीक्षक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन के पद पर तैनात थीं, लेकिन उन्होंने राजकीय कार्यों के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतीं.
जांच में सामने आया कि उनकी उदासीनता और अनुशासनहीनता के चलते राजकीय कार्य प्रभावित हुआ और उन्हें उसके लिए दोषी ठहराया गया. उनके द्वारा अखिल भारतीय सेवाओं के अंतर्गत अपील भी की गई, लेकिन उन्हें आरोप पत्र प्रदान कर दिया गया. जांच के बाद अलंकृता सिंह को आज निलंबित कर दिया गया है.
दुल्हन के गुस्से ने सब बिगाड़ दिया, स्टेज पर ही दूल्हा-दुल्हन ने कर दी एक-दूसरे की पिटाई
सीएम योगी की जीरो टॉलरेंस की नीति जारी
साथ ही सचिव गृह मंत्रालय भारत सरकार और पुलिस महानिदेशक लखनऊ समेत संबंधित अधिकारियों की जानकारी निलंबन की कार्रवाई का आदेश भी भेज दिया गया है. ऐसे में साफ है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस की नीति जारी है. लापरवाह अफसरों का लगातार निलंबन किया जा रहा है.
इसके पहले भी सोनभद्र के जिला अधिकारी पीके सिंह को निलंबित किया गया. इसके अलावा गाजियाबाद के एसएसपी और औरैया के डीएम सुनील कुमार को निलंबित किया गया. माध्यमिक शिक्षा परिषद के पूर्व निदेशक विनय पांडे इसके समेत कई असिस्टेंट वाणिज्य कर कमिश्नर और एसडीएम को भी सस्पेंड किया गया है.
WATCH LIVE TV