गर्मियों में करना चाहते हैं लेह-लद्दाख की सैर तो IRCTC लाया है आपके लिए किफायती पैकेज, देना होगा इतना किराया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1614916

गर्मियों में करना चाहते हैं लेह-लद्दाख की सैर तो IRCTC लाया है आपके लिए किफायती पैकेज, देना होगा इतना किराया

Irctc Tour Package : आईआरसीटीसी इस पैकेज में लेह लद्दाख का टूर पैकेज लेकर आया है. ये पैकेज 6 दिन 7 रातों के लिए है. गर्मी से छुटकारा पाने के लिए आप भी इस पैकेज को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं.

 

गर्मियों में करना चाहते हैं लेह-लद्दाख की सैर तो IRCTC लाया है आपके लिए किफायती पैकेज, देना होगा इतना किराया

Irctc Tour Package : अगर गर्मियों की छुट्टी पर आपभी कहीं घूमने की प्‍लानिंग कर रहे हैं तो भारतीय रेलवे आपके लिए खुशखबरी लेकर आया है. दरअसल हर साल लेह-लद्दाख जाने वाले सैलानियों की संख्‍या को देखते हुए आईआरसीटीसी (IRCTC) खास टूर पैकेज लेकर आया है. तो आइये आपको बताते हैं आईआरसीटीसी की टूर पैकेज के बारे में. 

लखनऊ और कानपुर से करें बुकिंग 
भारतीय रेलवे के मुताबिक, हर साल लाखों की संख्‍या में लोग गर्मियों में लेह-लद्दाख जाते हैं. यात्रियों की मांग पर क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ द्वारा 6 रात और 7 दिन का खास पैकेज लॉन्‍च किया गया है. इसके तहत सैलानी लखनऊ एवं कानपुर से लद्दाख (वाया नई दिल्ली) भ्रमण कर सकेंगे. 

इन स्‍थानों की कर सकेंगे सैर 
बता दें कि आईआरसीटीसी के इस टूर में यात्रियों को लखनऊ से लेह वाया नई दिल्ली जाने/आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है. खान-पान एवं ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था की गई है. यात्रा के दौरान लेह में होटल स्टे के साथ स्तूप एवं मठ दर्शन, शाम वैली में लेह पैलेस, शांतिस्तूप, गुरुद्वारा, नुब्रा वैली में स्थित कैंप में रात्रि विश्राम, दिस्कीत, हुण्डर व तुर्तुक गांव एवं स्थानीय जगहों की सैर के साथ प्रसिद्ध पैंगोंग झील का भ्रमण कराया जाएगा. 

यह है किराया 
सभी टूर में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 52,400 रुपये वहीं दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 46,400 रुपये प्रति व्यक्ति और तीन व्‍यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 45,700 रुपये है. माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 43,400 रुपये होगा.  

पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी बुकिंग 
इसमें LTC (leave travel concession) की सुविधा भी उपलब्ध है. इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी. उक्त यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन गोमती नगर लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट  www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है. 

इस महीने करें सैर 
अप्रेल में 26.04.2023 से 02.05.2023
जून में  29.06.2023 से 05.07.2023
जुलाई में 07.07.2023 से 13.07.2023
अगस्त में 10.08.2023 से 16.08.2023 
सितंबर में 09.09.2023 से 15.09.2023

Watch: शौक बड़ी चीज है, शख्स ने बस 2 लाख में बना दी इलेक्ट्रिक 'मिनी थार'

Trending news