ITI अभ्यर्थी पाएंगे 50 दिनों का मुफ्त स्मार्ट प्रशिक्षण, मिलेगा 20 हजार रुपये मानदेय
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1011254

ITI अभ्यर्थी पाएंगे 50 दिनों का मुफ्त स्मार्ट प्रशिक्षण, मिलेगा 20 हजार रुपये मानदेय

 ITI अंतिम वर्ष के छात्रों को एक निजी मल्टीनेशन कंपनी से 50 दिन के फ्री प्रशिक्षण दिया जाएगा, साथ छात्रों को 20 हजार रुपये मानदेय भी मिलेगा. कंपनी की परीक्षा पास करने वाले युवाओं को नौकरी के अवसर भी मिलेंगे. 

ITI अभ्यर्थी पाएंगे 50 दिनों का मुफ्त स्मार्ट प्रशिक्षण, मिलेगा 20 हजार रुपये मानदेय

लखनऊ: डिजिटल इंडिया मुहिम के तहत अब आईटीआई (ITI) छात्रों को भी स्मार्ट प्रशिक्षण दिलाने की तैयारियां की जा रही हैं. इसी के तहत ITI अंतिम वर्ष के छात्रों को एक निजी मल्टीनेशन कंपनी से 50 दिन के फ्री प्रशिक्षण दिया जाएगा, साथ छात्रों को 20 हजार रुपये मानदेय भी मिलेगा. कंपनी की परीक्षा पास करने वाले युवाओं को नौकरी के अवसर भी मिलेंगे. 

चारबाग ITI में कंपनी स्थापित करेगी आधुनिक लैब
दरअसल, छात्रों को पुरानी तकनीक के साथ आधुनिकता से जोड़ने की कोशिश की जा रही है. कंपनी चारबाग के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आधुनिक लैब स्थापित करेगी. लखनऊ के साथ ही प्रदेश में आगरा, वाराणसी और गोरखपुर में भी इसकी स्थापना की जाएगी. इसी के तहत छात्रों को स्मार्ट क्लासरूम में आधुनिक उपकरणों और विशेष आधुनिक तकनीक के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसमें छात्रों को कंप्यूटर के माध्यम से पढ़ाया जाएगा.

UP राजनीति की बड़ी खबर: सपा और सुभासपा का गठबंधन, अरुण राजभर ने किया ऐलान

ये होगी प्रवेश प्रक्रिया
बता दें, आईटीआई में आरएसी और इलेक्ट्रिक ट्रेड के अंतिम वर्ष के छात्रों को इसमें प्रवेश का मौका मिलेगा. 50 दिन की ट्रेनिंग में युवाओं को आधुनिक पढ़ाई के साथ स्मार्ट प्रयोगशाला में मल्टीनेशनल ब्रांड की टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन व एसी जैसे आधुनिक उपकरणों से जुड़े हर पार्ट की बारीकियां समझने का मौका मिलेगा.  

WATCH LIVE TV

 

Trending news