कानपुर में सीबीआई ने भविष्य निधि कार्यालय में प्रवर्तन इंस्पेक्टर को 3 लाख रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
Trending Photos
कानपुर: कानपुर में सीबीआई ने भविष्य निधि कार्यालय (EPFO office) में प्रवर्तन इंस्पेक्टर को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. प्रवर्तन अमित श्रीवास्तव स्कूल संचालक से 5 लाख की घूस की मांग कर रहा था. सीबीआई ने उसे 3 लाख रुपयों के साथ रंगे हाथों धर दबोचा. सीबीआई ने एक कंसल्टेंट को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की.
ट्रेन से यात्रा के दौरान न करें ये गलतियां, वरना जुर्माने के साथ हो सकती है जेल
यह है मामला
बता दें कि जयपाल सिंह एक स्कूल के संचालक हैं. इनके स्कूल के कर्मचारियों और अध्यापकों के फंड का मामला चल रहा था, जिसके सेटलमेंट के लिए प्रवर्तन इंस्पेक्टर अमित श्रीवास्तव ने पांच लाख रुपए की घूस मांगी थी. इसके बाद जयपाल ने सीबीआई से संपर्क किया. सीबीआई पिछले 4 दिनों से ईपीएफओ कार्यालय आ रही थी. सीबीआई ने अमित श्रीवास्तव को रंगे हाथ धर दबोचा.
डायरेक्ट की थी पैसे की डिमांड
चौबेपुर में संचालित सिद्धार्थ इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक जयपाल सिंह ने बताया "घूस मांगने वालों में अमित श्रीवास्तव और उसका एक लाइनर था. पीएफ का कुछ सेविंग फंड का मामला चल रहा था. हमने कहा कि इसको जमा कर दीजिए. हम लेट हो गए हैं".
स्कूल प्रबंधक ने बताया कि उनके गले में कैंसर हो गया था. फंड समय पर जमा नहीं करा पाए थे. कोविड-19 के कारण स्कूल बंद रहे, इस वजह से भी काफी परेशानी हुई थी. जयपाल सिंह ने बताया कि उनसे डायरेक्ट पैसा मांगा गया था. वहीं, मांगे गए 3 लाख रुपये में नोटों की छह गड्डियां हैं, सभी में 500-500 के नोट में हैं.
WATCH LIVE TV