ट्रेन से यात्रा के दौरान न करें ये गलतियां, वरना जुर्माने के साथ हो सकती है जेल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1164714

ट्रेन से यात्रा के दौरान न करें ये गलतियां, वरना जुर्माने के साथ हो सकती है जेल

आज हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बता रहे हैं, जिनका आपको ट्रेन से सफर करने के दौरान ध्यान रखना होता है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो जुर्माने के साथ-साथ आपको जेल भी हो सकती है. 

ट्रेन से यात्रा के दौरान न करें ये गलतियां, वरना जुर्माने के साथ हो सकती है जेल

नई दिल्लीः रोजाना ज्यादातर लोग सफर एक से दूसरी जगह सफर करते हैं. इसके लिए लोग अपनी सुविधा के अनुसार वाहनों का इस्तेमाल करते हैं, जैसे कि कार, बाइक, बस और प्लेन. वहीं, ट्रेन से रोज लाखों की लोग यात्रा करते हैं. ट्रेन से लंबी दूरी का सफर करना आसान होता है, क्योंकि कंफर्ट सीटें, सोने की सुविधा, शौचालय व खानपान की भी पूरी व्यवस्था रहती है. आज हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बता रहे हैं, जिनका आपको ट्रेन से सफर करने के दौरान ध्यान रखना होता है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो जुर्माने के साथ-साथ आपको जेल भी हो सकती है. 

PM Kisan Yojana की 11वीं किस्त का पैसा अटक जाएगा, अगर आपने अब तक नहीं किया है ये काम

ऐसे पदार्थ साथ लेकर यात्रा नहीं कर सकते
ट्रेन में ज्वलनशीन पदार्थ साथ नहीं ले जा सकते हैं. दरअसल, ऐसे पदार्थों को साथ लेकर यात्रा करने से दुर्घटना होने की संभावना बहुत ज्यादा रहती है. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ह ये नियम बनाए गए हैं. इस बात से लोगों को आगाह करते हुए पश्चिमी रेलवे ने अपने ऑफिशयल ट्विटर अकाउंट से जानकारी साझा की है, जिसमें कहा है "ट्रेन में यात्रा के दौरान ज्वलनशील पदार्थ जैसे मिट्टी का तेल, पेट्रोल, पटाखे और गैस सिलेंडर इत्यादि सामग्री न स्वयं लेकर चलें और न ही किसी को ले जाने दें यह एक दंडनीय अपराध है."

रेल अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई 
अगर आप ट्रेन में ज्वलनशीन पदार्थ लेकर यात्रा करते हुए पकड़े जाते हैं, तो आप पर रेल अधिनियम, 1989 की धारा 164 के तहत कार्रवाई हो सकती है. इसमें आपको 1 हजार रुपये तक का जुर्माना या 3 साल तक की जेल या फिर दोनों हो सकते हैं.

बलिया में गिरफ्तार तीनों पत्रकारों को मिली जमानत, यूपी बोर्ड के Paper Leak केस में पुलिस ने किया था गिरफ्तार

नो स्मोकिंग
इंडियन रेलवे के नियमों के अनुसार, ट्रेन के अंदर या रेलवे परिसर में कोई भी व्यक्ति धूम्रपान नहीं कर सकता है. अगर कोई स्मोकिंग करते हुए पकड़ा जाता है, तो उसे 3 साल की जेल या जुर्माना या फिर दोनों हो सकते हैं. इसलिए ऐसा भूलकर भी न करें. कई बार लोग ट्रेन में स्मोकिंग करते हैं, लेकिन जिन लोगों को इससे परेशानी होती है वो संकोच के कारण कुछ कह नहीं पाते. इस जानकारी को शेयर कर आप दूसरों को भी सावधान कर सकते हैं. 

रात में लाइट जलाकर न रखें
ट्रेन में सफर के दौरान कुछ यात्री ऐसे होते हैं, जो रात में लाइट जलाकर रखते हैं. इससे दूसरे यात्रियों को परेशानी होती है. दरअसल, रात के समय ज्यादातर यात्री ट्रेन में सोते हैं. ऐसे में अगर आपके लाइट जलाकर रखने से किसी को तकलीफ होती है, तो ये आपके लिए भी परेशानी का कारण हो सकता है. बता दें कि आप ऐसा हरगिज नहीं कर सकते हैं. यात्री आपकी शिकायत कर सकते हैं. ऐसी स्थिति में पहले टीटीई आपको समझाता है और न मानने पर आपके ऊपर जुर्माना लगाया जाता है.

WATCH LIVE TV

Trending news