Kanpur Dehat : कानपुर देहात में अतिक्रमण हटाने के दौरान मां-बेटी जिंदा जल गए... प्रशासन सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने गया था.... सपा, कांग्रेस के नेता पीड़ित परिवार से मिलने पहुंच रहे..पीड़ितों ने प्रशासन के सामने मांग पत्र रखा. 5 करोड़ के मुआवजे की मांग की गई है.
Trending Photos
Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात (Kanpur) में अतिक्रमण हटाने के दौरान मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत हो गई. इस मामले में एसडीएम, एसएचओ समेत 11 सरकारी स्टॉफ पर एफआईआऱ हुई है. कुल 23 लोगों को मुकदमे में नामजद किया गया है, वहीं आरोपी लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. दरअसल, कानपुर देहात के मैथा तहसील की मड़ौली पंचायत के चाहला गांव में ग्राम समाज की जमीन से कब्जा हटाने पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के सामने ही झोपड़ी के अंदर मां-बेटी जिंदा जल गई. हालांकि दोनों को बचाने के प्रयास में गृहस्वामी और रूरा थानाक्षेत्र के इंस्पेक्टर झुलस गए. सपा, कांग्रेस के नेता पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे.
प्रशासन के सामने रखा मांग पत्र
पीड़ितों ने प्रशासन के सामने मांग पत्र रखा. 5 करोड़ के मुआवजे की मांग की गई है. घर के दो सदस्यों की सरकारी नौकरी की मांग, परिवार को आजीवन पेंशन, मृतक के दोनों बेटों को सरकार की तरफ से आवास की मांग की गई है. मुख्यमंत्री योगी से तत्काल न्याय के लिए मुलाकात का समय मांगा गया है.
#kanpurdehatpolice#UPPolice pic.twitter.com/ZXM2U7bQwY
— Kanpur Dehat Police (@kanpurdehatpol) February 14, 2023
इन धाराओं में मुकदमा दर्ज
एसडीएम, कानूनगो, थाना प्रभारी और लेखपाल पर एफआईआर दर्ज की गई है. 302, 307,436,429,323,34 इन धाराओं में 11 नामजद और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.
एसडीएम मैंथा, थाना प्रभारी रूरा, लेखपाल,कानूनगो ,3 अन्य लेखपाल, अशोक दीक्षित, अनिल दिक्षित,निर्मल दिक्षित, विशाल, जीसीबी ड्राइवर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. एसडीएम मैंथा - ज्ञानेश्वर प्रसाद, प्रभारी रूरा थाना - दिनेश कुमार गौतम ,लेखपाल अशोक सिंह मुख्य आरोपी बने हैं. एसडीएम मैंथा को तत्काल हटाकर मुख्यालय संबध किया गया. आरोपियों की तलाश जारी है.
ये था जमीनी विवाद
मड़ौली गांव निवासी गेदनलाल ने गांव के ही कृष्ण गोपाल दीक्षित, अंश दीक्षित, शिवम आदि के खिलाफ आबादी की जमीन पर कब्जा कर मकान बनाने की शिकायत की थी. इस पर 13 जनवरी 2023 को एसडीएम मैथा के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक नंद किशोर, लेखपाल अशोक सिंह चौहान ने जेसीबी से मकान ढहा दिया था. 14 जनवरी को तहसीलदार अकबरपुर रणविजय सिंह ने कृष्ण गोपाल, प्रमिला, शिवम, अंश, नेहा शालिनी व विहिप नेता आदित्य शुक्ला तथा गौरव शुक्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. मौजूदा समय में वह लोग कच्चा छप्पर रखकर वहां पर रह रहे थे, उसे ही हटाने के लिए प्रशासनिक अफसरों की टीम पुलिस बल के साथ पहुंची थी.
कानपुर देहात में अतिक्रमण हटाने के दौरान मां-बेटी जिंदा जले, गांव वालों ने अफसरों को खदेड़ा