आशीष मिश्रा के पास कल सुबह 11 बजे तक का समय, पुलिस बोली- पेश हों वरना होगी आगे की कार्रवाई
यह नोटिस क्राइम ब्रांच लखीमपुर खीरी के प्रभारी की तरफ से चस्पा की गई है. जिसमें कहा गया है कि आशीष मिश्रा कल (9 अक्टूबर) 11:00 बजे तक पुलिस लाइन की क्राइम ब्रांच में उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कराएं.
लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) हिंसा मामले में नामजद आरोपी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी (Union Minister Ajay Mishra) के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) आज पुलिस लाइन में पेश नहीं हुए. गुरुवार को पुलिस ने केंद्रीय मंत्री के घर के बाहर नोटिस चस्पा की थी, जिसमें आशीष मिश्रा को आज सुबह 10 बजे पेश होने को कहा गया था. वहीं, इस मामले में पूछताछ के लिए पुलिस ने आज एक नया नोटिस जारी किया है.
11 बजे तक होना होगा पेश
नोटिस में साफ तौर पर उनके ऊपर लगे आरोपों और धाराओं का जिक्र है. यह नोटिस क्राइम ब्रांच लखीमपुर खीरी के प्रभारी की तरफ से चस्पा की गई है. जिसमें कहा गया है कि वह कल (9 अक्टूबर) 11:00 बजे तक पुलिस लाइन की क्राइम ब्रांच में उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कराएं. अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो पुलिस आगे उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई को अमल में लाएगी.
ये भी पढ़ें- Lakhimpur Kheri Case: सुप्रीम कोर्ट के चुभते सवाल, UP सरकार के लिए हरीश साल्वे की मजबूत दलीलें
मेरा बेटा निर्दोष है- मंत्री अजय मिश्रा टेनी
वहीं, बेटे के पुलिस के सामने पेश न होने पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने कहा," जब पुलिस बुलाएगी तब पेश होंगे। मेरे बेटे को कल नोटिस मिला, कल उनका स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ था. उन्होंने स्वयं कहा कि मैं कल पेश होकर अपना कथन जांच एजेंसी के सामने दूंगा, वो निर्दोष हैं."
ये भी पढ़ें- Lakhimpur Kheri Violence: मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को भेज रहे हैं समन, दर्ज करेंगे बयान-आईजी लक्ष्मी सिंह
आशीष के नेपाल भागने की आशंका
आशीष के क्राइम ब्रांच के सामने पेश ना होने पर अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह नेपाल भाग गया है. हालांकि, आशीष के बड़े भाई अमित ने कहा कि वह कहीं भागा नहीं है. उसे वायरल फीवर है. उन्होंने कहा कि दो दिन से आशीष से कॉन्टैक्ट नहीं हो पाया है. उन्होंने आगे कहा कि लखीमपुर हिंसा मामले में आशीष या परिवार के किसी अन्य सदस्य के खिलाफ एक भी सबूत नहीं है.
8 लोगों की हुई थी मौत
रविवार को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. इनमें से 4 की मौत गाड़ी चढ़ाने से जबकि बाकी 4 लोगों की बवाल में हुई है. आरोप है कि किसान कृषि कानूनों को लेकर विरोध कर रहे थे तभी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा ने उन पर गाड़ी चढ़ा दी. इसके बाद प्रदेश ही नहीं देश भर में आक्रोश का माहौल है. पुलिस ने सोमवार सुबह ही आशीष मिश्रा समेत 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था. इस मामले में अभी तक दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं, पुलिस अब तक वायरल वीडियो के आधार पर 20 से ज्यादा लोगों की शिनाख्त कर चुकी है.
WATCH LIVE TV