Lakhimpur Incident: लखीमपुर खीरी कांड में जान गंवाने वाले किसानों के परिजनों से मिले राहुल-प्रियंका
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1001136

Lakhimpur Incident: लखीमपुर खीरी कांड में जान गंवाने वाले किसानों के परिजनों से मिले राहुल-प्रियंका

Lakhimpur Kheri Incident: रात 10 बजे के करीब कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल लखीमपुर खीरी पहुंचा. यहां प्रियंका और राहुल पहले मृत किसानों के घर पहुंचे और उनके परिवारीजनों से मुलाकात कर उनका दुख बांटा. 

लखीमपुर खीरी हिंसा में जान गंवाने वाले किसान के परिवारीजनों को गले लगाकर ढांढस बंधाते राहुल-प्रियंका.
LIVE Blog

Lakhimpur Kheri Incident: राहुल गांधी के नेतृत्व में 5 कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल बुधवार रात लखीमपुर खीरी पहुंचा. राहुल गांधी लखनऊ से सबसे पहले सीतापुर पीएसी गेस्ट हाउस पहुंचे. यहां अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की. कुछ देर रुकने के बाद राहुल और प्रियंका लखीमपुर के लिए रवाना हुए. गाड़ी खुद राहुल गांधी ड्राइव कर रहे थे. इन दोनों के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और दीपेंदर हुड्डा भी थे.

रात 10 बजे के करीब कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल लखीमपुर खीरी पहुंचा. यहां प्रियंका और राहुल पहले मृत किसानों के घर पहुंचे और उनके परिवारीजनों से मुलाकात कर उनका दुख बांटा. राहुल और प्रियंका ने मृत किसानों के परिवारीजनों को गले लगाकर ढांढस बंधाया. इसके बाद दोनों ने लखीमपुर ​खीरी हिंसा में मारे गए पत्रकार रमन कश्यप के घर जाकर उनकी पत्नी और अन्य परिवारीजनों से मुलाकात की.

06 October 2021
22:56 PM

लखीमपुर खीरी में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मृत किसानों के घर पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात की. राहुल गांधी और प्रियंका ने मृत किसान लवप्रीत के मां-पिता व दोनों बहनों से मिले और दुःख सांझा किया. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि जब तक किसानों को न्याय नहीं मिलता यह सत्याग्रह जारी रहेगा.

22:55 PM
22:54 PM
22:54 PM
22:53 PM
20:03 PM

लखीमपुर खीरी हिंसा में जान गंवाने वाले निघासन के दिवंगत पत्रकार रमन कश्यप की पत्नी को शासन ने 45 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की है. बुधवार को लखीमपुर खीरी के जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौरसिया ने दिवंगत पत्रकार की पत्नी को 45 रुपए का चेक सौंपा.

fallback

20:00 PM

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के साथ लखीमपुर खीरी पहुंच गए हैं. कांग्रेस का यह प्रतिनिधिमंडल राहुल गांधी के नेतृत्व में कुछ देर बाद मृत किसानों के परिजनों से मिलने जाएगा. इधर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा कल लखीमपुर खीरी जाएंगे और मृत किसानों के परिजनों से मुलाकात करेंगे.

19:21 PM

लखीमपुर खीरी जा रहे कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट को पुलिस प्रशासन ने मूंढापांडे टोल प्लाजा पर रोक लिया. उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया Iगया. पुलिस ने सचिन पायलट को हिरासत में ले लिया. पूरा मामला पाकबड़ा थाना इलाके का है. 

18:21 PM

राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत 5 कांग्रेसी नेता सीतापुर से लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो गए हैं. ये य​हां मृत किसानों के परिजनों से मुलाकात करेंगे. लखीमपुर हिंसा में मारे गए पत्रकार के परिवार से भी कांग्रेसी नेता मिलेंगे.

 

17:25 PM
17:22 PM

राहुल गांधी सीतापुर पहुंच गए हैं. उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी हैं. सभी नेता सीतापुर पीएसी गेस्ट हाउस पहुंचे हैं. यहां से प्रियंका गांधी को लेकर लखीमपुर खीरी के लिए रवाना होंगे. प्रशासन ने सिर्फ 5 नेताओं के प्रतिनिधिमंडल को लखीमपुर जाने की इजाजत दी है. 

15:55 PM

किसान लवप्रीत के घर जाएंगे राहुल और प्रियंका. पत्रकार रमन कश्यप के घर भी जाएंगे. चौखड़ा फार्म में किसान लवप्रीत का घर है, निघासन में पत्रकार रमन कश्यप का घर है.

15:51 PM

राहुल गांधी लखनऊ से सीतापुर के लिए रवाना हो गए हैं. उनके साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी हैं. ये सभी नेता सीतापुर पीएसी गेस्ट हाउस से प्रियंका गांधी को लेकर लखीमपुर खीरी रवाना होंगे और मृत किसानों के परिवारों से मुलाकात करेंगे. इस बीच पंजाब के CM चन्नी और छत्तीसगढ़ के CM बघेल ने ऐलान किया है कि मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये की सहायता राशि दी जायेगी.

13:37 PM

प्रियंका गांधी को थोड़ी देर में रिहा करने की तैयारी, प्रशासन ने की तैयारी, अस्थायी जेल से किया जा सकता है रिहा- सूत्र

13:33 PM

सीतापुर -प्रियंका को पुलिस सुरक्षा में ले जाया जाएगा लखीमपुर खीरी.

12:54 PM

उत्तर प्रदेश सरकार ने विपक्ष के नेताओं को लखीमपुर जाने की अनुमति प्रदान की

12:53 PM

दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी लखीमपुर खीरी हिंसा में जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों से मिलने के लिए हवाई मार्ग से उत्तर प्रदेश के लखनऊ के लिए रवाना हुए.

12:09 PM

गाजीपुर में सचिन पायलट का भी रास्ता पुलिस द्वारा रोका गया. उन्हें समझाने की कोशिश की जा रही है.

12:01 PM

गाजियाबाद: रास्ता रोके जाने की वजह से सड़क पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता

11:59 AM

पोस्टमार्टम ना किए जाने के आरोप लगाए जा रहे हैं. एक-एक परिवार ने पोस्टमार्टम को मंजूर किया, उसके बाद अंत्येष्टि हुई है. एक परिवार ने पोस्टमार्टम दोबारा करने को कहा. सरकार ने उसको भी मंजूर किया. पूरी पारदर्शिता के साथ योगी सरकार काम कर रही है. वह तक पहुंचने का काम कर रही है और पहुंचेगी- सिद्धार्थनाथ 

11:42 AM

लखीमपुर घटना पर बीजेपी ने भी प्रेस कॉन्फेंस की. प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा लखीमपुर में जो हुआ वो दुखद है. मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी. मामले पर दोनों पक्ष सहमत हुए हैं. उन्होंने कहा दुखद घटनाओं पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. वहीं, राहुल गांधी के दौरे पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी शांतिभंग कर रहे हैं. कांग्रेस का रवैया गैर जिम्मेदाराना है, राहुल का किसी भी पीड़ित से लेना देना नहीं है. गांधी परिवार का सिर्फ परिवार से लेना देना है. 

11:40 AM

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा पर कहा कि देशभर के किसानों पर एक के बाद एक हमला हो रहा है. अब उनका हक छीना जा रहा है. मृत किसानों का पोस्टमार्टम ठीक से नहीं किया जा रहा है. जो ठीक से बात करे उसे बंद किया जा रहा है. आज हम लखनऊ जाने की कोशिश करेंगे, लखीमपुर जाने की कोशिश करेंगे. 

 

11:31 AM

सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र की जल्द गिरफ़्तारी हो सकती है. पुलिस मामले जल्द गिरफ्तार कर सकती है. 

 

11:20 AM

मंत्री सिद्धार्थनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि किसान नेताओं ने स्वयं आकर पीसी की, समझौता हुआ है. उस समझौते से सब लोग खुश हैं और वहां पर शांति का माहौल बन रहा है. लेकिन आप लोगों को वीडियो बना बना कर चलाने की आदत हो गई है और अनाप-शनाप बोलने की आदत हो गई है. मैं इतना ही कहना चाहता हूं की कि आप लोग शायद भूल जाते हैं कांग्रेस के नेता लोग अपनी समस्या को हल करने में विफल हैं.

11:17 AM

लखीमपुर खीरी में राहुल गांधी के आने की सूचना पर 10 हजार किसानों के जुटने की संभावना है. ऐसे में मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है.

11:16 AM

कांग्रेस ने सीएम योगी को पत्र लिखा है. इस पत्र में राहुल गांधी सहित 5 नेताओं के प्रतिनिधिमंडल को लखीमपुर जाने की इजाजत मांगी है. लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद से कांग्रेस नेता लगातार वहां जाने की मांग पर अड़े हुए हैं. जबकि सुरक्षाबल नेताओं को रोके हुए हैं.

11:14 AM

फिलहाल लखीमपुर खीरी और सीतापुर में धारा 144 लागू है और इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं. किसी भी तरह के दंगे को भड़काने से रोकने के लिए ये सेफ्टी प्रोटोकॉल अपनाया जा रहा है. दोनों जिलों की सीमाएं भी प्रशासन ने की सील कर दी हैं, किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर पाबंदी है.

11:12 AM

लखनऊ आने से पहले राहुल गांधी दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. इस कॉन्फ्रेंस में छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पंजाब मुख्यमंत्री चरण जीत सिंह चन्नी, वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला भी मौजूद हैं.

11:12 AM

लखीमपुर पुलिस के द्वारा एक अपील भी जारी की गई है कि जिसके पास भी वीडियो है वो पुलिस को दे. उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा. जितने भी लोग गवाह के तौर पर सामने आएंगे, उनसे पुलिस पूछताछ करेगी और जांच में शामिल करेगी.

11:09 AM

दिल्ली से गाजियाबाद की तरफ़ आने वाली सड़क को किया बंद. दिल्ली पुलिस ने NH9 को किया बंद. सचिन पायलट के सीतापुर जाने के चलते पुलिस अलर्ट मोड पर.

11:05 AM

सचिन पायलट और आचार्य प्रमोद कृष्णम आज सीतापुर जा रहे हैं. वे दिल्ली से गाजियाबाद होते हुए सीतापुर जाएंगे. प्रशासन और पुलिस पूरी तरह मुस्तैद. प्रशासनिक अधिकारी मौके पर.

10:59 AM

लखीमपुर मुद्दे को लेकर राहुल गांधी के आने से पहले ही राजधानी लखनऊ में जगह-जगह होर्डिंग्स लगाई गई हैं. जिसमें राहुल गांधी को 1984 दंगों की याद दिलाने के साथ पोस्टर्स में "नहीं चाहिए फर्जी सहानुभूति" लिखा है.

10:58 AM

बता दें, राहुल गांधी के साथ सचिन पायलट, चरणजीत चन्नी, भूपेश बघेल, केसी वेणुगोपाल भी लखीमपुर जा रहे हैं. लेकिन, योगी सरकार ने राहुल गांधी को इस दौरे के लिए इजाजत नहीं दी है.अनुमति नहीं दी है.

10:58 AM

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद राजनीति तेज होती नजर आ रही है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी आज लखनऊ आ रहे हैं. माना जा रहा है कि वह 12.30 बजे तक एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे और फिर प्रियंका गांधी और पीड़ित किसानों से मिलने लखीमपुर खीरी भी जाएंगे.

Trending news