Lakhimpur Kheri Incident: रात 10 बजे के करीब कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल लखीमपुर खीरी पहुंचा. यहां प्रियंका और राहुल पहले मृत किसानों के घर पहुंचे और उनके परिवारीजनों से मुलाकात कर उनका दुख बांटा.
Trending Photos
Lakhimpur Kheri Incident: राहुल गांधी के नेतृत्व में 5 कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल बुधवार रात लखीमपुर खीरी पहुंचा. राहुल गांधी लखनऊ से सबसे पहले सीतापुर पीएसी गेस्ट हाउस पहुंचे. यहां अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की. कुछ देर रुकने के बाद राहुल और प्रियंका लखीमपुर के लिए रवाना हुए. गाड़ी खुद राहुल गांधी ड्राइव कर रहे थे. इन दोनों के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और दीपेंदर हुड्डा भी थे.
रात 10 बजे के करीब कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल लखीमपुर खीरी पहुंचा. यहां प्रियंका और राहुल पहले मृत किसानों के घर पहुंचे और उनके परिवारीजनों से मुलाकात कर उनका दुख बांटा. राहुल और प्रियंका ने मृत किसानों के परिवारीजनों को गले लगाकर ढांढस बंधाया. इसके बाद दोनों ने लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए पत्रकार रमन कश्यप के घर जाकर उनकी पत्नी और अन्य परिवारीजनों से मुलाकात की.