LIVE: उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड समाचार: लखनऊ-नगर निकाय चुनाव में OBC आरक्षण पर फैसला टला, हाईकोर्ट आज करेगा सुनवाई
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1494592

LIVE: उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड समाचार: लखनऊ-नगर निकाय चुनाव में OBC आरक्षण पर फैसला टला, हाईकोर्ट आज करेगा सुनवाई

LIVE उतर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 21 December 2022:  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड.


 

 

 

LIVE: उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड समाचार: लखनऊ-नगर निकाय चुनाव में OBC आरक्षण पर फैसला टला, हाईकोर्ट आज करेगा सुनवाई
LIVE Blog

LIVE उतर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 21 December 2022:  यूपी में लुढ़का पारा, गलन के साथ बढ़ी ठंड.लखनऊ-नगर निकाय चुनाव में OBC आरक्षण पर फैसला टला, हाईकोर्ट आज करेगा सुनवाई. वाराणसी-ज्ञानवापी प्रकरण में फिर होगी जिला अदालत में सुनवाई,आ सकता है फैसला. प्रयागराज-मां श्रृंगार गौरी मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई. लखनऊ-यूपी मदरसा विनियमावली में जल्द होगा संशोधन, मदरसा बोर्ड अहम बैठक में निर्णय. प्रयागराज-सपा नेता हिस्ट्रीशीटर जावेद उर्फ पप्पू गंजिया के खिलाफ कुर्की नोटिस जारी. यूपी नगर निकाय चुनाव से पहले BSP में बड़ा बदलाव, मायावती ने प्रदेश अध्यक्ष बदला, विश्वनाथ पाल को सौंपी कमान. . उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड.

 

21 December 2022
13:33 PM

कोयला लदी मालगाड़ी पर आग लगी, हड़कंप 
हरदोई : हरदोई में कोयला लदी मालगाड़ी में आग लग गई. सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पा लिया. स्‍टेशन पर खड़ी कोयले से लदी मालगाड़ी में अचानक आग लगने पर रेलवे ने 30 मिनट का मेगा ब्लॉक भी लिया. 

 

13:31 PM

सीएम योगी से मिले अभिनेता दारा सिंह 
लखनऊ : फिल्म अभिनेता विंदू दारा सिंह और अभिनेता पुनीत इस्सर ने बुधवार को लोकभवन में सीएम योगी आदित्‍यनाथ से मुलाकात की. 

13:27 PM

ग्राम समाज की जमीन कब्‍जाने के आरोप में बसपा नेता के खिलाफ FIR दर्ज
उन्नाव : ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा करने के आरोप में बसपा नेता समेत 2 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. नगर पालिका और तहसील के कर्मचारियों ने यह मुकदमा दर्ज करवाया है. 

 

13:23 PM

लखनऊ में स्कूलों के समय में बदलाव
लखनऊ : लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार ने ठंड के चलते स्कूलों के समय में बदलाव किया है. अब कक्षा 1 से 8 तक स्कूल सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक खुलेंगे. 

 

13:21 PM

बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्‍याकांड में सीबीआई की जांच याचिका खारिज 
लखनऊ : बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले में हाईकोर्ट ने सीबीआई की जांच की याचिका को खारिज कर दिया है. महाअधिवक्ता एसएन बाबुलकर का कहना है कि एसआईटी इस पूरे मामले में जांच कर रही है. कोर्ट ने एसआईटी की जांच पर संतुष्टि जाहिर की है. उनका कहना है कि कोर्ट ने सीबीआई जांच की मांग करने वाली याचिका को खारिज कर दिया है. 

 

13:19 PM

पुराने लखनऊ में चला नगर निगम का बुलडोजर 
लखनऊ : राजाजीपुरम स्थित एवरेडी चौराहे पर बुधवार को नगर निगम का बुलडोजर चला. इस दौरान नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. हालांकि नगर निगम को विरोध का सामना भी करना पड़ा. 

13:15 PM

नदी संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए बढ़ानी होगी जागरूकता : योगी 
प्रयागराज : नमामि गंगे परियोजना की प्रगति की समीक्षा कर रहे सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि प्रदेश में नदी संस्‍कृति को प्रोत्‍साहित करने लिए जागरूकता बढ़ानी होगी. 

 

12:00 PM

केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की सुरक्षा आईटीबीपी करेगी 
देहरादून : केदारनाथ धाम और बद्रीनाथ धाम की सुरक्षा अब आईटीबीपी करेगी. मंदिर समिति द्वारा गृह मंत्रालय से इस संबंध में आग्रह किया गया था. मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय का कहना है कि अब जिस तरीके से केदारनाथ धाम के गर्भग्रह में भी सोने की परत चढ़ी है ऐसे में वहां की सुरक्षा को और बढ़ाया जाना आवश्यक हो गया है. इस संबंध में गृह मंत्रालय से भी आग्रह किया गया था और वह आग्रह स्वीकार हो चुका है. 

 

11:48 AM
नगर निकायों में पंजीकरण कराना अनिवार्य 
नगर विकास विभाग ने कुत्तों की आबादी को नियंत्रित करने के लिए आदर्श कार्यवाही प्रक्रिया जारी कर दी है. s.o.p. के मुताबिक विदेशी नस्ल का कुत्ता पालने के लिए नगर निकायों में पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही उनके नियमित टीकाकरण का प्रमाण पत्र भी मालिकों को देना होगा. 16 नगर निगम बनेंगे एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर.
11:41 AM
लखनऊ में कई व्यापारियों के यहां इनकम टैक्स के छापे 
लखनऊ समेत कई शहरों में इनकम टैक्स का छापा. दिल्ली से आई टीम के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है. शकुंतलम प्लाईवुड वाले के यहां छापेमारी. नाका इलाके में व्यापारियों के यहां छापा मारा गया है.
 
11:16 AM
जल्द शुरू होंगे 12 नए एयरपोर्ट
यूपी में जल्दी 12 नए एयरपोर्ट शुरू होंगे इनमें दो इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी होंगे. सभी एयरपोर्ट शुरू होने के बाद प्रदेश में एयरपोर्ट की संख्या 21 हो जाएगी. मौजूदा समय में 9 एयरपोर्ट क्रियाशील है. जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का पहला चरण 2014 की पहली तिमाही में शुरू हो जाएगा .
 
 
10:34 AM

लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में एक युवती से तीन युवकों ने किया गैंगरेप, तीनों आरोपी गिरफ्तार
पीजीआई थाना क्षेत्र के अंतर्गत युवती को उसके दोस्त ने टेडी बियर देने के बहाने बुलाया. जब युवती मिलने के लिए पहुंची तब युवक के साथ उसके दोनों दोस्तों ने युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर कमरे में ले जाकर उसके साथ तीनों ने बारी-बारी करके सामूहिक बलात्कार किया.वहीं जब युवती को होश आया तब उसने थाना पीजीआई में जाकर पुलिस को आपबीती सुनाई. पुलिस ने आनन-फानन में मुकदमा दर्ज कर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें एक युवक को युवती का दोस्त है वो नाबालिग है. पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए तीनों को फ़िलहाल जेल भेज दिया है.

 

10:33 AM
देहरादून-बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड का मामला 
22 दिसंबर को उत्तराखंड Ankita के मामले में होगी सुनवाई. नारको टेस्ट को लेकर होगी सुनवाई. तीसरे आरोपी ने नारको टेस्ट के लिए 10 दिन का मांगा था समय. एसआईटी मामले में दाखिल कर चुकी है चार्जशीट.  500 पेज की एसआईटी ने दाखिल की है चार्जशीट. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन का बयान मामले में एसआईटी करती रहेगी जांच.
10:18 AM

सीएम पुष्कर सिंह धामी का दिल्ली दौरा 
देहरादून-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं. आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुछ केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात कर सकते हैं. सीएम धामी की मुलाकात राज्य से जुड़े विषयों को लेकर दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से होगी.

 

10:18 AM
रामपुर- पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ एमपी एमएलए कोर्ट से जारी हुआ गैर जमानती वारंट
पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के दो मामलों में जारी हुआ वारंट. कोर्ट में लगातार गैर हाजिर रहने पर जारी किया वारंट. मामले की सुनवाई 9 जनवरी को होगी.
10:09 AM

यूपी नगर निकाय चुनाव से पहले BSP में बड़ा बदलाव, मायावती ने प्रदेश अध्यक्ष बदला, विश्वनाथ पाल को सौंपी कमान 
यूपी में अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपना पार्टी अध्यक्ष बदल दिया है. उन्होंने मंगलवार को विश्वनाथ पाल को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है. यह जिम्मेदारी भीम राजभर के पास थी. विश्वनाथ पाल फैजाबाद के रहने वाले हैं.  बसपा के ओबीसी चेहरे के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले विश्वनाथ पाल को मायावती के करीबी नेताओं में गिना जाता है.  बसपा के मुख्य सेक्टर प्रभारी है, जिनके ऊपर बनारस, मिर्जापुर, झांसी, फैजाबाद, देवीपाटन, लखनऊ मंडलों का जिम्मा है. बसपा के ओबीसी नेताओं को साथ छोड़ने के बाद अब विश्वनाथ पाल की अहमियत पार्टी में और भी बढ़ गई है. ये वो नेता हैं, जिन्हें बसपा में भविष्य का चेहरा बताया जा रहा है. वहीं बहुजन समाज पार्टी ने मंगलवार को सहारनपुर नगर निगम के महापौर सीट पर प्रत्याशी की भी घोषणा की. बसपा नेता और पूर्व विधायक इमरान मसूद की पत्नी साइमा मसूद को सहारनपुर नगर निगम के महापौर सीट पर बसपा का प्रत्याशी घोषित किया गया है.

 

09:54 AM

रेरा का  मकान, दुकान व फ्लैट खरीदने वालों को अलर्ट 
रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) ने मकान, दुकान व फ्लैट खरीदने वालों को अलर्ट जारी किया है. बिल्डर से अनुबंध कराते समय संपत्ति की कीमत से 10 फीसदी से ज्यादा रकम एडवांस में न दें इससे अधिक एडवांस मांगने वाले बिल्डरों के खिलाफ शिकायत होने पर कार्रवाई होगी.

 

09:47 AM

प्रयागराज-सपा नेता हिस्ट्रीशीटर जावेद उर्फ पप्पू गंजिया के खिलाफ कुर्की नोटिस जारी
जावेद उर्फ पप्पू गंजिया के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट से जारी कराया कुर्की नोटिस. कोर्ट में हाजिर या फिर गिरफ्तार नहीं होने जावेद की संपत्ति होगी कुर्क. फरार चल रहे सपा नेता पप्पू गंजिया की गिरफ्तारी पर है 25 हजार का इनाम. नैनी पुलिस ने जावेद उर्फ पप्पू गंजिया के खिलाफ जारी कराया कुर्की नोटिस. नैनी थाने का हिस्ट्रीशीटर है सपा नेता जावेद उर्फ पप्पू गंजिया.

 

09:30 AM

ग़ाज़ियाबाद-एटा फर्जी मुठभेड़ मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में  होगी सजा पर बहस
सीबीआई कोर्ट ने फर्जी मुठभेड़ के मामले में थानाध्यक्ष समेत 9 को दोषी करार दिया है.  वर्ष 2006 में एटा जिले के सिढ़पुरा थाना क्षेत्र में हुई थी मुठभेड़. पेशे से बढई को बदमाश दर्शा की थी मुठभेड़. हाइकोर्ट के आदेश पर हुई थी सीबीआई जांच. सीबीआई की विशेष अदालत में आज होगी सजा पर बहस.

 

09:19 AM

लखनऊ-यूपी मदरसा विनियमावली में जल्द होगा संशोधन, मदरसा बोर्ड अहम बैठक में निर्णय 
लखनऊ में मदरसा बोर्ड की बैठक तीन घंटे चली. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. मदरसा बोर्ड के चेयरमैन इफ्तिखार अहमद जावेद ने बुलाई थी बैठक. नियमावली में जल्द मदरसा बोर्ड करेगा संशोधन. म्युचुअल ट्रांसफर पॉलिसी एम टेट लागू करने पर चर्चा हुई यूपी टेट की तर्ज पर एम टेट मदरसे में लागू करने की तैयारी. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी और प्रदेश भर के मदरसा संचालक बैठक में मौजूद रहे. जल्द मदरसा बोर्ड अपनी नियमावली में करेगा संशोधन. मदरसों मे एक यूनिफार्म लागू किया जाना चाहिए.

 

09:05 AM

प्रयागराज-मां श्रृंगार गौरी मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई
नियमित पूजा अर्चना की मांग को स्वीकार किए जाने के आदेश के खिलाफ दाखिल याचिका पर होगी सुनवाई.

 

08:59 AM

वाराणसी-ज्ञानवापी प्रकरण में फिर होगी जिला अदालत में सुनवाई,आ सकता है फैसला 
वाराणसी की ज्ञानवापी प्रकरण में आज फिर होगी जिला अदालत में सुनवाई. अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन का बयान सभी मुकदमों का नेचर एक इसीलिए एक साथ होनी चाहिए सुनवाई. विश्व वैदिक सनातन संघ प्रमुख जितेंद्र सिंह बिसेन की पत्नी किरण सिंह बिसेन की याचिका आदि विश्वेश्वर समेत सभी मामलों को जिला अदालत में क्लब करने पर होगी आदि विश्वेश्वर मामले की सुनवाई. सिविल जज सीनियर डिविजन फास्ट ट्रैक कोर्ट में पहले से ही चल रही है सुनवाई.  किरण सिंह बिसेन की तरफ से कोर्ट में पहले ही दी जा चुकी है आपत्ति कल होगी आपत्ति पर बहस. चार वादी महिलाओं लक्ष्मी देवी, सीता साहू मंजू व्यास व रेखा पाठक की ओर से जिला अदालत में सभी मामलों को एक साथ सुनने के लिए दायर की गई है याचिका. चार वादी महिलाओं की ओर से आदि विश्वेश्वर केस को शृंगार गौरी के साथ सुनने की मांग की गई है.  अब बुधवार को होगी फ़ाइनल बहस . दोपहर 2 बजे से जिला जज डॉ. एके विश्वेश करेंगे मामले की सुनवाई. आदेश आने के भी आसार.

 

08:50 AM

कोरोना को लेकर बजा अलार्म, बैठक करेंगे स्वास्थ्य मंत्री
अमेरिका और चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए  केंद्र ने नई एडवाइजरी जारी की है. इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया देश में COVID-19 स्थिति पर आज वरिष्ठ अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक करेंगे.स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को लिखी चिट्ठी.  जापान अमेरिका और चीन में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय का राज्यों को जीनोम सिक्ववेंसिंग बढ़ाने का निर्देश.

 

08:38 AM

लखनऊ-नगर निकाय चुनाव में OBC आरक्षण पर फैसला टला, हाईकोर्ट आज करेगा सुनवाई 
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना पर हाईकोर्ट ने 20 दिसंबर तक रोक लगाई थी और कल भी इस पर सुनवाई पूरी नहीं हो सकी. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच अब इस पर आज सुनवाई करेगी.नगर निगम नगर पालिका चुनाव में पिछड़ा वर्ग आरक्षण को लेकर यूपी सरकार (Uttar Pradesh Govdernment) ने हलफनामा पहले ही दाखिल कर दिया था. इसमें कहा गया था कि 2017 के आरक्षण को ही माना जाए. हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने 12 दिसंबर को अधिसूचना जारी करने पर पहली बार रोक लगाई थी, जिसे दो बार बढ़ाया गया. 24 दिसंबर से हाईकोर्ट में शीतकालीन अवकाश शुरु होना है, लिहाजा जनहित याचिका पर HC में आज ही फैसला लिया गया। 

 

08:37 AM

यूपी में लुढ़का पारा, गलन के साथ बढ़ी ठंड
कोहरे के साथ अब शीतलहर से बढ़ेंगी मुश्किलें. सुबह घने कोहरे से हो रही है. यूपी परिवहन निगम ने रात 8 बजे से बसों को नहीं चलाने का लिया फैसला.  21 दिसंबर से यूपी के कई इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है. यूपी परिवहन निगम ने कोहरे के चलते रात 8 बजे के बाद बसें न चलाने का फैसला लिया है.  इसके मुताबिक, अगर ड्राइवर को सफर में कोहरा मिलते तो वह रास्ते के बस स्टेशन, ढाबा, थाना, पेट्रोल पम्प, टोल प्लाजा पर गाड़ी खड़ी कर देगा. कोहरे को लेकर कहा कि परिवहन विभाग इसे लेकर काफी गम्भीर है और हमने कई तरह के परिवर्तन किए हैं. जिसके तहत घने कोहरे वाले इलाकों में रोडवेज के बसों के समय मे भी परिवर्तन किया गया है. साथ ही घने कोहरे वाले इलाको में आवश्यक न हो तो रोडवेज सहित प्राइवेट बसों को न चलाया जाए. वही बसों में रिफ्लेक्टर, फॉग के लिए अतिरिक्त लाइट की व्यवस्था की जा रही है .

 

Trending news