LIVE: उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड समाचार: आजम खान को हेट स्पीच मामले में झटका, कोर्ट ने खारिज की सज़ा पर स्टे की एप्लिकेशन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1433931

LIVE: उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड समाचार: आजम खान को हेट स्पीच मामले में झटका, कोर्ट ने खारिज की सज़ा पर स्टे की एप्लिकेशन

LIVE उतर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 10 November 2022:  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड.


 

 

 

LIVE: उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड समाचार: आजम खान को हेट स्पीच मामले में झटका, कोर्ट ने खारिज की सज़ा पर स्टे की एप्लिकेशन
LIVE Blog

LIVE उतर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 10 November 2022: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज हिमाचल दौरे पर हैं. उत्तराखंड के सीएम धामी भी हिमाचल में जनसभा को संबोधित करेंगे. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला इंग्लैंड की टीम से होगा.अलीगढ़ दौरे पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक. सीएम आवास पर यूपी बीजेपी कोर कमेटी की बैठक है.  आजम की विधायकी रद्द मामले में आज रामपुर सेशन कोर्ट में सुनवाई है. डेंगू की रोकथाम के लिए अभियान शुरू. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड.

 

10 November 2022
16:59 PM

हेट स्पीच मामले में सपा नेता आजम खान को बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने आज़म खान की सज़ा पर स्टे की एप्लिकेशन रद्द कर दी है. 

14:04 PM

झांसी स्कूल बस की चपेट में आने से बाइक सवार एक छात्र की दर्दनाक मौत 
झांसी में उल्दन थाना क्षेत्र के बंगरा के पास स्कूली बस की चपेट में आने से बाइक सवार एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने टक्कर मारने वाली बस को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया और मृतक छात्र के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि ग्राम सेवारा निवासी गौरव यादव नाम का छात्र बाइक से बंगरा की ओर आ रहा था. आगे तेज गति से जानकीरमन पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को लेकर जा रही थी. तभी बाइक सवार छात्र बस को ओवरटेक करने लगा, इसी दौरान बाइक सवार छात्र बस की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया. राहगीरों ने घटना की सूचना थाना पुलिस के अलावा एंबुलेंस को दी. सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पहुंची और आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल छात्र को अस्पताल लेकर पहुंची जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर टक्कर मारने वाली स्कूल की बस को कब्जे में लेने के अलावा बस चालक को भी गिरफ्तार करके कार्रवाई शुरू कर दी है.

13:59 PM

बिना नक्शा पास कराए खड़ा कर दिए स्पोर्ट्स कांप्लेक्स
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत चल रहे प्रोजेक्ट को केडीए की एक चिट्ठी ने ब्रेक लगा दिया है. इस चिट्ठी के जारी होने के बाद स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से जुड़े और नगर निगम के अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए हैं. दरअसल स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बनवाए गए इमारतों के नक्शे पास नहीं है, जिसमें सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट स्पोर्ट्स कांप्लेक्स भी शामिल है. केडीए स्पोर्ट्स कांप्लेक्स को ढहाने या फिर इसे सील करने की कार्रवाई कर सकता है. केडीए के चिट्ठी बम के आगे नगर आयुक्त बेबस नजर आ रहे हैं. वहीं, हर अधिकारी इस मामले में बोलने से बच रहा है.

13:24 PM

पति से दुर्व्यवहार होता देख दरोगा से भिड़ गई दिव्यांग महिला , पत्नी के सवालों का जवाब नहीं दे पाई पुलिस 

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश की गोरखपुर पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं. ताजा मामला गुलरिहा थाना क्षेत्र के हल्का नंबर एक की हैं. जहां एक युवक को शक के आधार पर क्षेत्र में दो दिन पहले हुई चोरी के मामले में पुलिस थाने लेकर पहुंची. जानकारी होते ही युवक की दिव्यांग पत्नी थाने पहुंची. पुलिस द्वारा पति पर दुर्व्यवहार होता देख दिव्यांग पत्नी दरोगा रामचन्द्र राय से भिड़ गई. महिला का उग्र तेवर देख थाने में तैनात महिला कांस्टेबल रोकने का प्रयास की लेकिन उग्र तेवर देख पीछे हट गई. 

12:18 PM

टीचर को दी जान से मारने की धमकी, मैनपुरी के नंबर से आई धमकी भरी कॉल
मेरठ के नवजीवन इंटर कॉलेज कस्तला के आर्ट टीचर डॉ. नीरज शर्मा से 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. टीचर की शिकायत पर गंगानगर थाने में अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जाचं शुरू कर दी है. कॉल करने वाला टीचर से कहा है कि 5 पेटी दे नहीं दी तो तेरी लाश आएगी.

 

11:59 AM

 मैनपुरी उपचुनाव लोकसभा सीट से डिंपल यादव लड़ेंगी चुनाव, समाजवादी पार्टी का ऐलान  

मैनपुरी उपचुनाव लोकसभा के लिए उम्मीदवार के नाम का समाजवादी पार्टी ने ऐलान कर दिया है. समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को मैनपुरी से प्रत्याशी घोषित कर दिया है. बता दें कि सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी. 

 

11:57 AM

पुलिस चौकी से दारोगा की पिस्टल और 10 कारतूस चोरी
कानपुर: पुलिस चौकी से दारोगा की पिस्टल और 10 कारतूस चोरी हो गई है. चोर दारोगा के कपड़ों से भरा बक्सा भी उठा ले गए. लापरवाही के आरोप में चौकी इंचार्ज सुधाकर पांडे निलंबित कर दिया गया है. बिधनू के न्यू आजाद नगर चौकी की घटना है. 

11:46 AM

क्या बोली भुवनेश्वर कुमार की मां? 
टीम इंडिया के स्विंग के जादूगर भुवनेश्नर कुमार की मां इंद्रेश इंग्लैंड और इंडिया के बीच एडिलेड में होने वाले सेमीफाइनल मैच के लिए काफी उत्साहित हैं. उन्होंने बताया कि मैच के बारे में मैं भी भुवनेश्नर से ज्यादा नहीं पूछती. हां इतना पूछ लेती हूं कि अगला मैच कब होगा. कल बात हुई तो उसने बताया कि मम्मी कल 1.30 बजे से मैच है. उन्होंने बताया कि भगवान से हम यही प्राथना कर रहे हैं कि भारत वर्ल्ड कप जीते और ट्राफी घर लेकर आए. उन्होंने बताया कि बचपन से ही उसको क्रिकेट का शौक था. जब वह 12 साल का हुआ तो उसने क्लब में शामिल होने के लिए बोला तो हमने उसका क्लब में एडमिशन कर दिया. आज की तारीख में हमें बड़ा ही गर्व होता है. क्योंकि जब हम बाहर जाते हैं तो लोग कहते हैं कि भुवनेश्वर कुमार के मां-बाप जा रहे हैं. 

 

11:32 AM

सूर्य कुमार यादव के दादा को पोते पर है पूरा विश्वास 
सूर्य कुमार यादव के दादा विक्रम सिंह यादव ने सेमीफाइनल मैच पर कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत विजय प्राप्त करेगा और सूर्या हमारा नाम रोशन करेगा. सूर्य कुमार यादव के दादा अपने लकी टीवी को घर से बाहर निकालकर उसी में इंग्लैंड के एडिलेड में होने वाले सेमीफाइनल मैच को देखेंगे. इस लकी टीवी ने भारत को कई मैच जिताए हैं. सूर्य ने अंडर 19 टीम के कप्तान के तौर पर भी पाकिस्तान को हराते हुए शानदार प्रदर्शन किया था.

 

11:32 AM

कानपुर से लखनऊ आ रहीं दो लड़कियां लापता 
लखनऊ: कानपुर से लखनऊ बस से आ रही दो लड़कियां लापता हो गईं. लखनऊ की सरबजीत 25 उसकी बहन तरबजीत कौर 22 साल लापता हो गईं हैं. दोनों लड़कियों का आखिरी बार आलमबाग के अवध चौराहे पर लोकेशन मिला था. दोनों लड़कियों ने पिता के कहने पर पिता के मोबाइल पर बस के अंदर का  वीडियो बनाकर भेजा था. वीडियो भेजने के बाद से दोनों लड़कियां का मोबाइल बंद है.

10:23 AM

लखनऊ-मुख्तार के विधायक बेटे अब्बास के बैंक खातों को अटैच करेगा ईडी 
कुल 27 बैंक खातों को किया जाएगा अटैच. बैंक खातों की जानकारी न देने पर होगी कार्यवाही.

10:14 AM

डेंगू की रोकथाम के लिए अभियान शुरू
लखनऊ-आज सुबह 6 बजे से सभी वार्डों में डेंगू की रोकथाम के लिए अभियान शुरू. प्रदेश में डेंगू को लेकर हुई बैठक के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिया बयान.ब्रजेश पाठक ने कहा कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस साल मरीजों की संख्या में गिरावट आई है. चिकित्सकों के साथ दवाइयों से लैस मोबाइल वैन घर-घर पहुंचा रहीं इलाज. टेलिमेडिसिन के माध्यम से भी चिकित्सक मरीजों को परामर्श दिया जा रहा.

10:00 AM

मदरसों के सर्वे का कार्य पूरा
लखनऊ-मदरसों के सर्वे का कार्य पूरा हो गया है. 60 जनपदों द्वारा शासन को रिपोर्ट सौंपी गई है.

 

 

09:49 AM

उपचुनाव को लेकर सपा की रणनीति
मैनपुरी में लोकसभा का उप चुनाव होना है, मुलायम सिंह यादव के देहांत के बाद खाली हुई सीट पर मैनपुरी में उप चुनाव की तारीख चुनाव आयोग ने घोसणा कर दी है. मैनपुरी में 5 दिसंबर को मतदान होना है. होने वाले उपचुनाव में इस बार सपा का सीधा मुकाबला भाजपा से है. संभावना जताई जा रही है कि भाजपा इस बार किसी शाक्य को अपना प्रत्याशी बना सकती है. इसी को ध्यान में रखते हुऐ सपा मुखिया अखिलेश यादव में भोगांव विधानसभा के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री आलोक शाक्य को मैनपुरी का जिलाध्यक्ष बनाकर शाक्य मतदाताओं को साधने का प्रयास किया ह.प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने लैटर जारी कर आलोक शाक्य को मैनपुरी जिले का समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष घोषित कर दिया.

 

09:44 AM

लखनऊ-भाजपा नेता ,पूर्व सांसद और बड़े बिल्डर संजय सेठ को LDA ने  नोटिस भेजा
शालीमार इमराल्ड में अवैध निर्माण को लेकर नोटिस देते हुए LDA ने कहा -दस नवंबर को साक्ष्य प्रस्तुत करें अन्यथा अवैध निर्माण गिराने का आदेश जारी करेंगे.

 

09:40 AM

आजम खान की अर्जी पर सुनवाई
सपा नेता आजम खान की अर्जी पर सुनवाई जारी है. आजम खान की ओर से चिंदबरम-27 अक्टूबर को इस मामले में मुझे 3 साल की सज़ा सुनाई गई. अगले ही दिन विधानसभा ने बड़े अप्रत्याशित ढंग से सीट खाली घोषित कर दी. अब 10 नवंबर को नॉमिनेशन शुरू हो जाएग. मुझे अपील दाखिल करने के लिए कुछ वक़्त तो दिया जाना चाहिए था. EC की ओर से अरविंद दत्तार ने कहा कि नामांकन 17 नवंबर से शुरू होंगे. 27 अक्टूबर को दोषी ठहराए जाने से लेकर 9 नवंबर तक आजम खान के पास पूरा वक़्त था, लेकिन उन्होंने इस बीच भी निचली अदालत जे फैसले के खिलाफ अपील दायर नहीं की.

 

09:40 AM

विज्ञान और गणित की बारीकियां सीखेंगे बच्चे
बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में बच्चे विज्ञान और गणित की बारीकियां सीखेंगे. वह अब किट से पढ़ाई करेंगे. शासन ने प्राथमिक विद्यालयों के लिए गणित की दो -दो किट और जूनियर विद्यालयों को विज्ञान और गणित की एक-एक किट उपलब्ध कराई हैं. इन्हें बीआरसी स्तर से विद्यालयों में पहुंचाया जा चुका है.

 

09:32 AM

अगले आदेश तक जारी न करने का निर्णय
आजम खान के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के क्रम में निर्वाचन आयोग ने रामपुर उपचुनाव के लिए दस नवम्बर को जारी होने वाली अधिसूचना अगले आदेश तक जारी न करने का निर्णय किया.

 

09:29 AM

इमरान मसूद अमरोहा दौरे पर
बसपा नेता इमरान मसूद आज 5:00 बजे अमरोहा की नगर पालिका टाउन हॉल में सभा को संबोधित करने पहुंच रहे हैं.

 

09:23 AM

वितरित किया जाएगा नियुक्ति पत्र
जिले के राजकीय आईटीआई में बृहद रोजगार मेला एवं नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन कल, कार्यक्रम में गोंडा और कैसरगंज सांसद सहित जिले के सभी विधायक होंगे शामिल, बृहद रोजगार मेला कार्यक्रम में चयनित अभ्यार्थियों को कंपनियों द्वारा वितरित किया जाएगा नियुक्ति पत्र.

 

09:14 AM

अलीगढ़ दौरे पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज दोपहर 2:00 बजे अलीगढ़ पहुंचेंगे. सर्किट हाउस में डेंगू को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक के बाद करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस.

 

09:14 AM

टीम इंडिया का मुकाबला आज इंग्लैंड से
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला इंग्लैंड की टीम से होगा. ये मैच ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल में 10 नवंबर को खेला जाएगा. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में चौथी बार इंग्लैंड से भिड़ने जा रही है. 

 

09:04 AM

सीएम धामी के आज के कार्यक्रम
9.00-11.15 बजे शासकीय कार्य, मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय, देहरादून
12.45-13.30 बजे रोहडू विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती शशिबाला जी के पक्ष में जनसभा सभा स्थल, पुजारली (हिमाचल प्रदेश)
13.30-14.15 बजे आरक्षित
पुजारली (हिमाचल प्रदेश)
15.35 बजे आगमन
मा. मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय, देहरादून
15.35 - 1630 बजे आरक्षित ,मा. मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय, देहरादून
16.30-22.00 बजे शासकीय कार्य (मा० मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय, देहरादून)

 

08:51 AM

ये सीएम योगी का पूरा कार्यक्रम
सुबह 9.30 बजे- प्रस्थान, अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ से
10.30 बजे- आगमन,चंडीगढ़ एयरपोर्ट
11.15 बजे- आगमन, हेलीपैड, सैंज,बंजार, जनपद कुल्लू
11.30 से 12.10 तक- जनसभा/स्थान-सैंज मेला ग्राउंड,बंजार विधानसभा, जनपद कुल्लू
12.20 बजे- प्रस्थान, हेलीपैड, सैंज,बंजार, कुल्लू
12.45 बजे-आगमन,हेलीपैड, बल्ह,जनपद मंडी
1 बजे से 1.40 तक- जनसभा बल्ह विधानसभा/स्थान-कंशा चौक, बल्ह,जनपद मंडी
1.50 बजे-आगमन,हेलीपैड,धनौटू, नाचन, जनपद मंडी
1.55 से 2.35 बजे तक- जनसभा नाचन विधानसभा/स्थान-धनौटू, नाचन,जनपद मंडी
2.50 बजे- प्रस्थान, हेलीपैड,पॉलीटेक्निक ग्राउंड,सुंदरनगर
3.30 बजे-आगमन,हेलीपैड, बनेहरा, गगरेट,ऊना
3.50 से 4.30 तक- जनसभा, गगरेट विधानसभा,जनपद ऊना,हिमाचल प्रदेश
4.45 बजे- प्रस्थान,हेलीपैड, बनेहरा,गगरेट,ऊना से
5.35 बजे-आगमन,चंडीगढ़ एयरपोर्ट
6.40 बजे-आगमन,अमौसी एयरपोर्ट, लखनऊ

08:45 AM

सीएम योगी का हिमाचल दौरा
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज हिमाचल दौरे पर हैं.

 

08:44 AM

रामपुर सेशन कोर्ट में सुनवाई
आजम की विधायकी रद्द मामले में आज रामपुर सेशन कोर्ट में सुनवाई है.

 

08:38 AM

सीएम आवास पर यूपी बीजेपी कोर कमेटी की बैठक
लखनऊ में आज सीएम आवास पर यूपी बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक आयोजित की जाएगी. 

 

Trending news