रोज मेरे सपने में आते हैं 'भगवान श्रीकृष्ण', कहते हैं बनेगी समाजवादी सरकार: अखिलेश यादव
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1062376

रोज मेरे सपने में आते हैं 'भगवान श्रीकृष्ण', कहते हैं बनेगी समाजवादी सरकार: अखिलेश यादव

अखिलेश ने दावा किया की ऐसा कोई दिन नहीं होता जब भगवान उनके सपने में ना आएं. अखिलेश यादव ने कहा की ''रात में हमारे सपने में भगवान आए, कह रहे थे आपकी सरकार बनने वाली है.  एक बार नहीं आए, हर दिन आते हैं..

 

रोज मेरे सपने में आते हैं 'भगवान श्रीकृष्ण', कहते हैं बनेगी समाजवादी सरकार: अखिलेश यादव

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार को कहा कि यादव ने दावा किया कि भगवान श्रीकृष्‍ण (Lord Krishna) हर रात उनके सपने में आते हैं. उनका दावा है कि भगवान कहते हैं कि समाजवादी सरकार (Samajwadi Government) बनने जा रही है. अखिलेश का कहना है कि ऐसा कोई दिन नहीं होता जब जब भगवान उनके सपने में ना आएं. 

जेपी नड्डा ने दिया अखिलेश और माया को चैलेंज, कहा- 'ऐसी जन विश्वास यात्रा निकालने की हिम्मत कर सकते हैं'

अखिलेश ने इसलिए कही ये बात
अखिलेश यादव ने भगवान कृष्ण (Lord Krishna) के सपने में आने की बात बीजेपी सांसद की ओर से पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) को लिखे गए लेटर पर कही. उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के सदस्य हरनाथ सिंह यादव ने पार्टी अध्यक्ष से अपील की है की सीएम योगी आदित्यनाथ को मथुरा से चुनाव लड़ाया जाए. उन्होंने यह भी कहा की भगवान कृष्ण ने ही उन्हें यह खत लिखने को प्रेरित किया. अखिलेश यादव से इसी को लेकर सवाल किया गया था.

हरनाथ सिंह ने लिखा था जेपी नड्डा को पत्र
बता दें कि बीजेपी के राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को एक पत्र लिखा था. इस पत्र में उन्होंने पार्टी से अपील करते हुए कहा कि सीएम योगी को मथुरा (Mathura) से चुनाव लड़वाया जाए. सांसद हरनाथ सिंह ने जेपी नड्डा से कहा कि इस लेटर को लिखने के लिए उन्हें भगवान श्रीकृष्ण ने प्रेरित किया है. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) के चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद से मथुरा को लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं. साधु-संत भी सीएम योगी से मथुरा से चुनाव लड़ने की अपील कर रहे हैं.

अपने चुनाव लड़ने पर अखिलेश ने क्या कहा?
अखिलेश यादव ने कहा कि वह विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) लड़ने को तैयार हैं. उनका कहना है कि ''जहां से हमारी पार्टी कहेगी हम वहां से चुनाव लड़ेंगे. अगर अखिलेश चुनाव लड़ते हैं तो यह उनका पहला विधानसभा चुनाव होगा. पिछली विधानसभा में वह विधान परिषद के सदस्य थे. गौरतलब है कि योगी ने भी कहा है कि भाजपा जहां से कहेगी वह उसी सीट से चुनाव लड़ने के लिये तैयार हैं''

चीन (China) द्वारा अरुणाचल प्रदेश के कुछ गांवों के नाम कथित रूप से बदले जाने की खबर का जिक्र करते हुए कहा अखिलेश ने कहा -जो हमारा पड़ोसी देश है वह हमारे मुख्यमंत्री जी से कुछ सीख गया है. उसने गांव के नाम बदल दिए. यह काम तो हमारे मुख्यमंत्री जी किया करते हैं लेकिन चीन ने भी उनसे सीख लिया.

समाजवाद का रास्ता ही रामराज्य का रास्ता
उन्होंने कहा कि बीजेपी अक्सर रामराज्य की बात करती है लेकिन असल में समाजवाद का रास्ता ही रामराज्य का रास्ता है. उन्होंने कहा, "समाजवाद का रास्ता ही रामराज्य का रास्ता है. जिस दिन पूरी तरह से समाजवाद लागू हो जाएगा उसी दिन से रामराज्य शुरू हो जाएगा. गौरतलब हो कि पूर्व सीएम ने रविवार को लखनऊ में भगवान परशुराम के नवनिर्मित मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद दसवें चरण की समाजवादी विजय यात्रा को आगे बढ़ाया था.

काशी विश्वनाथ मंदिर में अगले आदेश तक नहीं होंगे VIP दर्शन, जानें क्यों लिया गया फैसला?

WATCH LIVE TV

 

Trending news