नए साल पर बड़ा तोहफा: सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर, जानें 1 जनवरी को क्या है आपके शहर का नया रेट?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1060341

नए साल पर बड़ा तोहफा: सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर, जानें 1 जनवरी को क्या है आपके शहर का नया रेट?

IOCL के अनुसार 1 जनवरी 2022 को दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 102 घटकर 1998.5 हो गई. बता दें. नई कीमतें जारी होने के बाद .....खबर में पढ़ें कैसे चेक करें दाम

नए साल पर बड़ा तोहफा: सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर, जानें 1 जनवरी को क्या है आपके शहर का नया रेट?

 

Commercial lpg cylinder rate: नए साल 2022 (New Year 2022) के आने के साथ ही इंडियन ऑयल (Indian Oil) ने एलपीजी के रेट घटाकर लोगों को बड़ी सौगात दी है. ये कटौती 19 किलोग्राम के कमर्शियल गैस सिलेंडर ( commercial lpg cylinder) पर की गई है. इंडियन ऑयल ने कमर्शियल एलपीजी की कीमतों में सीधे 100 रुपये घटा दिए हैं. दाम घटने से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर इस्तेमाल करने वाले लोगों को राहत मिलेगी. बता दें कि घरेलू एलपीजी के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

IOCL के अनुसार 1 जनवरी 2022 को दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 102 घटकर 1998.5 हो गई. बता दें  31 दिसंबर तक 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर के लिए दिल्ली वालों को 2101 रुपये देने होते थे. चेन्नई में अब 19 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर के लिए 2131 रुपये तो वही मुंबई में 1948.50 रुपये देने होंगे. नई कीमतें जारी होने के बाद कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर अब आज से 2076 रुपये में खरीदा जा सकता है. गौरतलब है कि इससे पहले बीते दिसंबर में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) के दाम में 100 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. 

घरेलू सिलेंडर की कीमत में बदलाव नहीं
घरेलू सिलेंडर की कीमत में इस बार भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. पिछले साल अक्टूबर में घरेलू LPG  सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे. Indian Oil के अनुसार, नए साल में भी दिल्ली और मुंबई में 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 900 रुपये है. कोलकाता वालों को घरेलू सिलेंडर के लिए 926 रुपये और चेन्नई वालों को 916 रुपये चुकाने होंगे. लखनऊ में घरेलू गैस सिलेंडर 938 रुपये पर मिल रहा है. 

1 जनवरी 2022 को कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें
IOC के मुताबिक 1 जनवरी 2022 को दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 102.50 रुपये घटकर 1,998.5 रुपये. मुंबई में 19 किलोग्राम LPG सिलेंडर 102.50 रुपये घटकर 1,948.5 रुपये, कोलकाता में 101 रुपये घटकर 2,076 रुपये और चेन्नई में 103.50 रुपये सस्ता होकर 2,131 रुपये हो गया है.

ऐसे जानें अपने शहर में एलपीजी सिलेंडर के ताजा भाव
इसके लिए सरकारी तेल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. सबसे पहले आपको आईओसीएल की वेबसाइट cx.indianoil.in/webcenter/portal/customer/pages_productprice पर जाना होगा. Website का पेज खुलने पर आप सबसे पहले स्टेट, डिस्ट्रिक्ट और फिर डिस्ट्रीब्यूटर को सिलेक्ट करें. इसके बाद सर्च ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपके एलपीजी गैस की नईं कीमतें होगी.

Petrol Diesel Rate 30 December 2021: जारी हुए आपके शहर के पेट्रोल के नए रेट-जानें लखनऊ-नोएडा में डीजल का भाव

बड़े-बड़े मगरमच्छों से बंदरों ने लिया बैर, वो मचाई धमाचौकड़ी कि पानी के राजा हो गए परेशान, देखें Video

WATCH LIVE TV

Trending news