Lucknow: फरार चल रहे अनुराग भदौरिया की बढ़ी मुश्किलें, घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा, CM योगी पर अभद्र टिप्‍पणी का आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1479278

Lucknow: फरार चल रहे अनुराग भदौरिया की बढ़ी मुश्किलें, घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा, CM योगी पर अभद्र टिप्‍पणी का आरोप

अनुराग भदौरिया पर आरोप है कि उन्होंने जिस तरह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके गुरु पर टीवी डिबेट के द्वारा अभद्र टिप्पणी की है..

 

 Lucknow: फरार चल रहे अनुराग भदौरिया की बढ़ी मुश्किलें, घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा, CM योगी पर अभद्र टिप्‍पणी का आरोप

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया (Anurag Bhadauria) की मुश्किलें और बढ़ने वाली है. एफआईआर दर्ज होने के बाद अब उनके घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया है. अनुराग पर सीएम योगी और उनके गुरु पर अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप है. ये नोटिस इंदिरानगर ए ब्लॉक स्तिथ उनके आवास पर चस्पा किया गया है. नोटिस में कहा गया है कि पुलिस के सामने हाजिर नहीं होने पर कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. नोटिस की इस कॉपी को घर के बाहर लगाया गया था जिसे किसी अज्ञात ने फाड़ दिया है. नियम के अनुसार इस पर भी FIR हो सकती है.

फरार चल रहे हैं अनुराग भदौरिया

मुख्यमंत्री योगी और उनके गुरु महंत अवैद्यनाथ को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही अनुराग भदौरिया फरार चल रहे हैं.पुलिस सपा प्रवक्ता की गिरफ्तारी के लिये लगातार दबिशें दे रही है. सपा प्रवक्ता की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगी हुई है, उनकी गिरफ्तारी के लिये कई जगह छापेमारी भी की गई. इस मामले पुलिस ने लखनऊ स्थित उनके आवास व जिले के बाहर भी छापेमारी की है. अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है. जिसके बाद पुलिस ने उनके इंदिरानगर आवास पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया है. 

अनुराग ने ली थी हाईकोर्ट की शरण
गौरतलब हो कि एफआईआर दर्ज होने के बाद अनुराग भदौरिया ने गिरफ़्तारी पर रोक लगाने के लिए हाईकोर्ट की शरण ली थी, लेकिन कोई राहत नहीं मिली. हाईकोर्ट ने उनकी याचिका को  ख़ारिज कर दिया था. कोर्ट ने कहा कि याची के पास अग्रिम जमानत लेने का विकल्प खुला हुआ है, लिहाजा गिरफ्तारी पर रोक का आदेश नहीं दे सकते.

WATCH: अब नहीं खाने होंगे धक्के, सरकारी काम से संबंधित कोई भी शिकायत घर बैठे करें दर्ज

आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 10 दिसंबर के बड़े समाचार

Trending news