सीएम योगी आदित्यनाथ आज से पूर्वांचल के 4 जिलों के दौरे पर निकल रहे हैं. वे आज अयोध्या और वाराणसी जाएंगे, कल गाजीपुर व जौनपुर में विकास योजनाओं की जमीनी हकीकत का जायजा लेंगे.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ (CM Yogi Aditya Nath)आज पूर्वांचल के दौरे पर रहेंगे. CM योगी गाजीपुर और जौनपुर जिलों का दौरा करेंगे. इसके अलावा सीएम कई योजनाओं और लोकार्पण का शिलान्यास भी करेंगे. सीएम यहां करीब 4 से पांच घंटे बिताएंगे और 2 जगहों पर जनसभाओं को भी संबोधित करने का भी कार्यक्रम है.
गाजीपुर जिला प्रशासन से मिली सूचना के मुताबिक सीएम सुबह 10.55 बजे हेलीकॉप्टर से सैदपुर बाईपास स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे. वहां से कार से 11 बजे सैदपुर के टाउन नेशनल इंटर कॉलेज पहुचेंगे.
नाव पलटने से मछली पकड़ने गए पांच युवक नदी में डूबे, तीन ने तैर कर बचाई जान, दो लापता
जानिए सीएम योगी का पूर्वांचल दौरे का पूरा कार्यक्रम
सीएम आज गाजीपुर के सैदपुर पहुंचेंगे. यहां भी सीएम विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास के साथ जनसभा को भी संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को मुंगराबादशाहपुर विधानसभा में जनसभा करेंगे. यह जनसभा सार्वजनिक इंटर कॉलेज में दोपहर 12:30 बजे से होगी. इस दौरान वह 54 करोड़ 29 लाख की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासनिक स्तर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
साइकिल पर बैठकर शख्स ने बनाई दाढ़ी, लोगों ने कहा-'नहीं देखा ऐसा चलता-फिरता सैलून'
सार्वजनिक शौचालय को बनाया गांव का शॉपिंग सेंटर, खोली परचून की दुकान
WATCH LIVE TV